नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि बोफोर्स की तोपें अच्छी हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उस कथित बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इसकी खरीदारी से जुड़ा विवाद मीडिया ट्रायल था. पर्रिकर ने कहाख मैं राष्ट्रपति के बयान पर कोई बयान नहीं देता. अगर आप बोफोर्स तोपों की गुणवत्ता के बारे में पूछेंगे तो वे अच्छी हैं. मुखर्जी के हवाले से एक स्वीडिश दैनिक ने कहा, सर्वप्रथम, यह अभी स्थापित करना बाकी है कि कोई घोटाला हुआ है. किसी भारतीय अदालत ने यह तय नहीं किया. बोफोर्स के बहुत बाद तक मैं देश का रक्षामंत्री था, और मेरे जनरलों ने प्रमाणित किया था कि वह हमारी उन बेहतरीन तोपों में से एक है जो हमारे पास थीं. आज तक भारतीय सेना इसका उपयोग कर रही है. स्वीडिश दैनिक के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, हां, आप जिस तथाकथित घोटाले की बात कर रहे हैं वह मीडिया में था. वह मीडिया ट्रायल था. लेकिन, हमें प्रचार से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होना चाहिए. बहरहाल, साक्षात्कार के वीडियो में राष्ट्रपति की ओर से इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं है. प्रणब अगले माह स्वीडन की यात्रा पर जानेवाले हैं.
अच्छी हैं बोफोर्स तोपें : पर्रीकर
नयी दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि बोफोर्स की तोपें अच्छी हैं, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उस कथित बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि इसकी खरीदारी से जुड़ा विवाद मीडिया ट्रायल था. पर्रिकर ने कहाख मैं राष्ट्रपति के बयान पर कोई बयान नहीं देता. अगर आप बोफोर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement