25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलों की खेती ने टिंकू माली की माली हालत को बदल दिया.

इटखोरी- फोटो (1) बंजर भूमि में लहलहाता गेंदा का फूलइटखोरी. फूलों की खेती से चट्टी निवासी टिंकू माली की माली हालत बदल गयी है. फूलों की खेती कर वह काफी खुशहाल है. बंजर भूमि में गेंदा, गलेशियस, चेरी, रजनीगंधा आदि की खेती की है. वह शादी विवाह में वाहन सजाने, मंडप सजाने तथा स्टेज सजाने […]

इटखोरी- फोटो (1) बंजर भूमि में लहलहाता गेंदा का फूलइटखोरी. फूलों की खेती से चट्टी निवासी टिंकू माली की माली हालत बदल गयी है. फूलों की खेती कर वह काफी खुशहाल है. बंजर भूमि में गेंदा, गलेशियस, चेरी, रजनीगंधा आदि की खेती की है. वह शादी विवाह में वाहन सजाने, मंडप सजाने तथा स्टेज सजाने का काम करता है. टिंकू माली का कहना है कि कुछ माह पहले लोग हजारीबाग व धनबाद से फूल मंगवाते थे. अब उल्टा धनबाद, गया, हजारीबाग आदि शहरों में फूल बेचते हैं. कम संसाधन में फूलों का व्यापार कर खुशहाल है. उसने कहा कि पटवन के लिए बिजली उपलब्ध करायी जाये, तो व्यापक पैमाने पर फूलों की खेती कर सकते हैं. तपती गरमी में भी गेंदा का फूल खेतों में लहलहा रहा है. अपने मेहनत व लगन से आज दस सदस्यों का भरन-पोषण कर रहा है. ——————–मजदूर का शव मिला, हत्या की आशंकाफोटो (3) जंगल में पड़ा शवमयूरहंड. थाना क्षेत्र के करमा कजिया नाला के पास युवक का शव मिला है. उसकी शिनाख्त आरा मुसाई के राजेश भुइयां के रूप में की गयी है. वह मूलत: बोंगा इचाक हजारीबाग का रहने वाला है. अपने ससुराल आरा मुसाई में रह कर ईंट भट्ठा में काम करता था. उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें