Advertisement
ट्रेलर ने ठेला चालक को कुचला
इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ के समीप एक ट्रेलर ने ठेला चालक को कुचल दिया. इससे ठेला चालक की मौत हो गयी. मृतक सोबराती मियां (65) (पिता स्व बक्शु मियां) ग्राम गोबरबंदा गांव के रहनेवाले थे. घटना सुबह 7.45 बजे घटी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 33 जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के […]
इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ के समीप एक ट्रेलर ने ठेला चालक को कुचल दिया. इससे ठेला चालक की मौत हो गयी. मृतक सोबराती मियां (65) (पिता स्व बक्शु मियां) ग्राम गोबरबंदा गांव के रहनेवाले थे.
घटना सुबह 7.45 बजे घटी. विरोध में ग्रामीणों ने एनएच 33 जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाने एवं ट्रेलर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी नवीन प्रसाद, पदमा थाना प्रभारी सनोज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने एवं मृतक की पत्नी फरीदा खातून को वृद्धापेंशन, पारिवारिक लाभ एवं इंदिरा आवास दिलाने के आश्वासन के बाद सुबह 10.30 बजे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. पौने तीन घंटे बाद जाम हटा. इसके बाद भी कड़ी धूप में इचाक, पदमा व हजारीबाग पुलिस को जाम हटाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
कैसे घटी घटना : ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सोबराती मियां अपना ठेला लेकर मंडी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे ट्रेलर (आरजे14जीबी/ 4085) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़ कर चालाकी से भाग निकला. पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना की सूचना देने के बाद ही बीडीओ रामगोपाल पांडेय व द्वारिका बैठा घटनास्थल पर देर से पहुंचे. जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखा. ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ग्रामीणों की पीड़ा को नहीं समङो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement