24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपी का डीएनए मिला बच्ची से

रांची : दुष्कर्म से संबंधित एक मामले में राज्य विधि विज्ञान होटवार के डायरेक्टर एचके सिन्हा की गवाही सोमवार को एजेसी बालमुकंुद राय की अदालत में दर्ज की गयी. गवाही में श्री सिन्हा ने बताया कि मामले में आरोपी गणेश प्रसाद मुखर्जी का डीएनए मृतक महिला की बच्ची से मिल गया है. आरोपी गणेश प्रसाद […]

रांची : दुष्कर्म से संबंधित एक मामले में राज्य विधि विज्ञान होटवार के डायरेक्टर एचके सिन्हा की गवाही सोमवार को एजेसी बालमुकंुद राय की अदालत में दर्ज की गयी. गवाही में श्री सिन्हा ने बताया कि मामले में आरोपी गणेश प्रसाद मुखर्जी का डीएनए मृतक महिला की बच्ची से मिल गया है. आरोपी गणेश प्रसाद मुखर्जी इस मामले में फिलहाल जेल में है और ट्रायल फेस कर रहा है. गौरतलब है कि यह मामला कांके थाना कांड संख्या 191/11 से संबंधित है. आरोपी गणेश प्रसाद मुखर्जी ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म से वह महिला गर्भवती हो गयी. इसके बाद वह महिला एक बच्ची को जन्म देकर मर गयी. उस बच्ची का पालन डोरंडा स्थित एक मिशनरी संस्था में किया गया. बाद में उस बच्ची को एक विदेशी दंपति ने गोद ले लिया था. मामले में कोर्ट में आरोपी और उस बच्ची के डीएनए टेस्ट के लिए आवेदन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें