संवाददातारांची : रांची फुटपाथ दुकानदार संघ के तत्वावधान में सोमवार को नगर निगम का घेराव किया गया. घेराव से पूर्व जिला स्कूल से रैली भी निकाली गयी. इस अवसर पर संघ ने मांग की कि रांची के फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कर उन्हें आइडेंटिटी कार्ड प्रदान किया जाये. फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता दास ने कहा कि कुछ समय पहले नगर निगम की वेंडिंग कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी का काम था कि फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर उन्हें पहचान पत्र देना. वेंडिंग कमेटी की ओर से कई बार बैठक भी आयोजित की गयी पर मामला कभी भी आगे नहीं बढ़ा. अनिता दास ने कहा कि अब नगर निगम के बजाय सरकार की ओर से वेंडिंग जोन व दुकानदारों के सर्वे के लिए टेंडर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि जब तक काम आगे नहीं बढ़ेगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी. फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को देखते हुए सरकार को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए. आज के घेराव कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह, शर्मिला नेवार, शंकर यादव, मोहम्मद सिकंदर, रणवीर महतो, चंदन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. घेराव का विरोध कियानेशनल हॉकर फेडरेशन के वरीय उपाध्यक्ष कंुदन सिन्हा ने नगर निगम के घेराव का विरोध किया है. उन्होंने फेडरेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ नेशनल हॉकर फेडरेशन से संबद्ध नहीं है. रांची दुकानदार संघ नेशनल हॉकर फेडरेशन के नाम का नाजायज फायदा उठा रहा है.
फुटपाथ दुकानदार संघ ने नगर निगम का घेराव किया
संवाददातारांची : रांची फुटपाथ दुकानदार संघ के तत्वावधान में सोमवार को नगर निगम का घेराव किया गया. घेराव से पूर्व जिला स्कूल से रैली भी निकाली गयी. इस अवसर पर संघ ने मांग की कि रांची के फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कर उन्हें आइडेंटिटी कार्ड प्रदान किया जाये. फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement