19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरायालाल पब्लिक स्कूल

यशस्वी साइंस और हितेश कॉमर्स में अव्वल………………रांची. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में साइंस में कुमार यशस्वी 92.8 प्रतिशत अंक और कॉमर्स में हितेश तिबड़ेवाल 90.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे. इसके अलावा साइंस के टॉप फाइव में अभिषेक कुमार 92.0 प्रतिशत, निधि मिश्रा 89.0 प्रतिशत, जीनत 87.6 प्रतिशत और मेहंदी अब्बास 87.0 प्रतिशत शामिल […]

यशस्वी साइंस और हितेश कॉमर्स में अव्वल………………रांची. फिरायालाल पब्लिक स्कूल में साइंस में कुमार यशस्वी 92.8 प्रतिशत अंक और कॉमर्स में हितेश तिबड़ेवाल 90.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर रहे. इसके अलावा साइंस के टॉप फाइव में अभिषेक कुमार 92.0 प्रतिशत, निधि मिश्रा 89.0 प्रतिशत, जीनत 87.6 प्रतिशत और मेहंदी अब्बास 87.0 प्रतिशत शामिल हैं. स्कूल से साइंस में 62 और कॉमर्स में 44 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. ……………………….टॉपर ने कहासाइंस टॉपर यशस्वी ने कहा : मेरी सफलता का श्रेय माता पिता व स्कूल प्रबंधन को जाता है. इसी तरह मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं. मेरी सफलता में शिक्षकों का बहुत बड़ा सहयोग है. उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है. कॉमर्स टॉपर हितेश तिबड़ेवाल ने कहा : सफलता में परिवार और स्कूल के शिक्षकों का सहयोग रहा. अपनी सफलता को हमेशा ऐसे ही बरकरार रखना चाहता हूं. आगे कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. …………………………प्राचार्य ने कहाप्राचार्य एके द्विवेदी ने कहा कि स्कूल का परिणाम अच्छा रहा है. हमारी कोशिश होगी कि बच्चे आगे अच्छा परिणाम लायें. विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों के साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं. ………………2014 के साइंस टॉपर: मिशु गिरधर, 89.6 प्रतिशत कॉमर्स टॉपर : कीर्ति परशुराम पुरिया, 96.6 प्रतिशत (सिटी टॉपर )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें