शुभम साइंस और करण कॉमर्स में आगे फोटो : कौशिक देंगे (प्राचार्य और विद्यार्थियों का)रांची. सीबीएसइ 12वीं (विज्ञान संकाय) की परीक्षा में शुभम गुप्ता ने 93.80 अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने. उन्हें अंग्रेजी में 82, हिंद में 84, गणित में 93, फिजिक्स में 99 व केमेस्ट्री में 95 अंक मिला है. दूसरे स्थान पर सत्यम कुमार 93 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर विवेक कुमार 92.8 प्रतिशत, चौथे स्थान पर आयूष कुमार 92.6 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर गुलाब मुकुंद ने 91.6 प्रतिशत हासिल किया है. स्कूल से कुल 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 171 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 30 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. करण कुमार सिंह बने कॉमर्स के टॉपर कॉमर्स संकाय में करण कुमार सिंह ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने. उन्हें अंग्रेजी में 84, हिंदी में 75, बीएसटी में 92, अकाउंट में 95 व फिजिकल एजुकेशन में 89 अंक मिला. दूसरे स्थान पर एकता कुमारी 86 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर सुषमा कुमारी 84 प्रतिशत, चौथे स्थान पर अभिजात सूर्या 83 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर सोनम कुमारी 80.6 प्रतिशत रही. स्कूल से कुल 86 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. क्या कहते हैं प्राचार्य :प्राचार्य एसके सिंह ने कहा कि परीक्षाफल पिछले वर्ष की तुलना मे अच्छा है. विद्यार्थियों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत के कारण सफलता मिली. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि आने वाले वर्षों में स्कूल का रिजल्ट और बेहतर होगा.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
शुभम साइंस और करण कॉमर्स में आगे फोटो : कौशिक देंगे (प्राचार्य और विद्यार्थियों का)रांची. सीबीएसइ 12वीं (विज्ञान संकाय) की परीक्षा में शुभम गुप्ता ने 93.80 अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने. उन्हें अंग्रेजी में 82, हिंद में 84, गणित में 93, फिजिक्स में 99 व केमेस्ट्री में 95 अंक मिला है. दूसरे स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement