ममता ने उनके पीछे अपनी ताकत लगायीनयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया जिन्होंने अधिकारों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ चल रहे तीखे गतिरोध के बीच सलाह के लिए उन्हें फोन किया था. ममता ने ट्वीट किया, ‘संघीय ढांचे में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप अस्वीकार्य है. राज्य सरकार एक निर्वाचित निकाय है. केंद्र सरकार भी एक निर्वाचित निकाय है.’ उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘हर निर्वाचित निकाय का अपना अधिकार क्षेत्र होता है. एक को दूसरे के अधिकारक्षेत्र का सम्मान करना चाहिए.’ ममता के ट्वीट से उनके केजरीवाल के समर्थन में आने के संकेत मिले हैं, जिनका शक्तियों को लेकर उपराज्यपाल से तीखा टकराव चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल के फोन करने के बाद उन्होंने यह ट्वीट किया. सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी दिल्ली में हो रहे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रही हैं. केजरीवाल ने करीब एक महीने पहले भी ममता बनर्जी को फोन किया था.
BREAKING NEWS
केजरीवाल ने ममता को किया फोन
ममता ने उनके पीछे अपनी ताकत लगायीनयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया जिन्होंने अधिकारों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ चल रहे तीखे गतिरोध के बीच सलाह के लिए उन्हें फोन किया था. ममता ने ट्वीट किया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement