25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य अमेरिका में बाढ़, तीन मरे

2000 लोगों को बाहर निकाला गयातूफान से ह्यूस्टन में एक अपार्टमेंट परिसर तबाह विंबरले के तीन लोग लापताविंबरले में 350 से 400 घर तबाह, इनमें से अधिकतर मकान बह गये हैंसेन मार्कोस में भी 300 मकानों को नुकसान सेन मार्कोस (टेक्सास). मध्य अमेरिका में भारी बारिश के कारण आम तौर पर सूखी रहनेवाली नदियों में […]

2000 लोगों को बाहर निकाला गयातूफान से ह्यूस्टन में एक अपार्टमेंट परिसर तबाह विंबरले के तीन लोग लापताविंबरले में 350 से 400 घर तबाह, इनमें से अधिकतर मकान बह गये हैंसेन मार्कोस में भी 300 मकानों को नुकसान सेन मार्कोस (टेक्सास). मध्य अमेरिका में भारी बारिश के कारण आम तौर पर सूखी रहनेवाली नदियों में अचानक बाढ़ आ गयी है. इससे टेक्सास में 2000 लोगों को अपने घर छोड़ कर जाना पड़ा है. वहीं, तूफान के कारण टेक्सास के ह्यूस्टन में एक अपार्टमेंट परिसर तबाह हो गया. इस बीच, ओकलाहोमा में एक दमकलकर्मी बाढ़ से लोगों को बचाने की कोशिश में मारा गया. तुलसा में एक महिला यातायात संबंधी दुर्घटना में मारी गयी. अधिकारियों ने बताया कि ब्लैंको नदी के पास बाढ़ग्रस्त इलाके से एक अन्य व्यक्ति का शव मिला. इस नदी का स्तर महज एक घंटे में 26 फुट तक बढ़ गया था. हेज काउंटी की आपदा प्रबंधन समन्वयक खार्ले स्मिथ ने विम्बरले में हुई तबाही का जिक्र करते हुए कहा, ‘वहां स्थिति बहुत खराब है. गलियों में शायद या दो मकान बचे है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें