रांचीः पुंदाग ओपी क्षेत्र के रिषभ नगर निवासी कर्नल भागीरथ झाला के घर शनिवार की रात चोरी की घटना घटी. इस दौरान अपराधी हीरे की अंगूठी समेत 82 हजार रुपये नकद व गहने समेत सात लाख रुपये के सामान लेकर चंपत हो गये. इस संबंध में रिषभ नगर समिति के सचिव संजीत कुमार ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचना मिलने पर डॉग स्क्वाइड की टीम वहां पहुंची और जांच की. बताया जाता है कि घर की चहारदीवारी तड़प पर चोर घर में घुसे थे. उसके बाद ग्रिल काट कर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि वर्तमान में कर्नल झाला दिल्ली गये हुए हैं. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.