13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष बाद होगी रामलीला

रांचीः एचइसी इलाके में एक बार फिर रामलीला का आयोजन किया जायेगा. तीन वर्षो तक आयोजन बंद रहने के बाद इस वर्ष फिर एचइसी टाउनशीप विजयादशमी समारोह समिति ने रामलीला आयोजन करने का निर्णय लिया है. धनबाद के बजरंग नाटय़ दल के कलाकार रामलीला मंचन करेंगे. मालूम हो कि रांची में सिर्फ एचइसी क्षेत्र में […]

रांचीः एचइसी इलाके में एक बार फिर रामलीला का आयोजन किया जायेगा. तीन वर्षो तक आयोजन बंद रहने के बाद इस वर्ष फिर एचइसी टाउनशीप विजयादशमी समारोह समिति ने रामलीला आयोजन करने का निर्णय लिया है. धनबाद के बजरंग नाटय़ दल के कलाकार रामलीला मंचन करेंगे.

मालूम हो कि रांची में सिर्फ एचइसी क्षेत्र में रामलीला होती है. यहां 1967 से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. आर्थिक तंगी के कारण समिति द्वारा पिछले तीन वर्षो से बड़े स्क्रीन पर धारावाहिक रामायण दिखाया जा रहा था. पांच अक्तूबर को गणोश पूजन के साथ रामलीला शुरू होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन एचइसी के सीएमडी आर मिश्र करेंगे. रामलीला का प्रोपराइटर रमेश चंद्र झा हैं, जबकि 24 कलाकार रामलीला में भाग लेंगे.

रामलीला का कार्यक्रम

5 अक्तूबर : गणोश पूजन, उद्घाटन समारोह, नाटक का मंचन

6 अक्तूबर : नारद मोह, विश्वमोहनी स्वयंवर, राम जन्म, विश्वामित्र का अयोध्या आगमन, शिव विवाह.

7 अक्तूबर : ताड़का वध, मारीच-सुबाहु वध, फुलवारी, राम लक्ष्मण का जनकपुर में आगमन.

8 अक्तूबर : धनुष यज्ञ, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम-सीता का विवाह.

9 अक्तूबर : राम के राज्याभिषेक की तैयारी, कैकइ का दशरथ से वरदान मांगना, कोप भवन में जाना, केवट का संवाद, सती अनुसूइया का संवाद.

10 अक्तूबर : सीता हरण, जटायु मोक्ष, बाली वध.

11 अक्तूबर : सीता खोज, लंका दहन, विभिषण शरणगति, सेतु बंधन, रामेश्वरम स्थापना, हनुमान-रावण संवाद.

12 अक्तूबर : अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण का मूर्छित होना, वैद्य सुसेन को लंका से लाना, हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण का मूर्छित से जागना

13 अक्तूबर : कुंभकरण को जगाना, राम-कुंभकरण युद्ध, मेघनाथ वध.

14 अक्तूबर : झांकी के साथ आतिशबाजी, रावण दहन शालीमार बाजार में

15 अक्तूबर : भरत मिलाप, राम का राज्याभिषेक, आतिशबाजी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें