Advertisement
हादसे में चार की मौत, आठ घायल
बुंडू के नवाडीह हाथीतोपा के पास ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर रांची/बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू स्थित नवाडीह गांव के हाथीतोपा के निकट रविवार को तड़के लगभग 3.30 बजे एक ऑटो (जेएच-11जी-2712) और ट्रक (जेएच-02एइ-2275) के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक दो वर्षीया बच्ची […]
बुंडू के नवाडीह हाथीतोपा के पास ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर
रांची/बुंडू : रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू स्थित नवाडीह गांव के हाथीतोपा के निकट रविवार को तड़के लगभग 3.30 बजे एक ऑटो (जेएच-11जी-2712) और ट्रक (जेएच-02एइ-2275) के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक दो वर्षीया बच्ची और महिला भी शामिल हैं. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में महिलाओं की संख्या अधिक है.
सभी घायलों को रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी लोग राहे थाना क्षेत्र के सुअरमारा गांव के बताये जा रहे हैं. वे एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद बुंडू के नाइलगाढ़ा गांव से वापस लौट रहे थे. बताया जाता है कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने संतुलन खो दिया और ऑटो को चपेट में ले लिया. इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गये. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया.
बताया जाता है कि हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में बुंडू रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स रेफर किया गया. रिम्स में इलाज के क्रम में घायल गंगिया देवी की मौत हो गयी, जबकि शहीद उरांव की मौत बुंडू रेफरल अस्पताल में हो गयी. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. रविवार को घटना की सूचना मिलने पर घायलों व मृतकों के परिजन रिम्स पहुंच चुके थे. रिम्स में परिजनों के पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया था.
पैसे के कारण नहीं मिला एंबुलेंस, चली गयी जान
सड़क हादसे में घायल एक दो लोगों की जान बचायी जा सकती थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण इनकी जान नहीं बच पायी. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद सभी को बुंडू अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से सभी को रिम्स रेफर किया गया.
यहां एंबुलेंस की सेवा लेने के लिए 700 रुपये जमा करने को कहा गया. बताया जाता है कि सभी को मिला कर मात्र 400 रुपये ही थे. पैसे जमा नहीं होने के कारण एंबुलेंस खड़ा रहा. काफी देर बाद बुंडू थाने के एक एएसआइ ने जब बाकी के 300 रुपये जमा किये, तब एंबुलेंस को रिम्स के लिए रवाना किया गया, लेकिन तब तक घायल शहीद उरांव की मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार यदि समय पर एंबुलेंस रिम्स पहुंचता, तो एक व्यक्ति की जान बच सकती थी.
खतरनाक बन चुका है रांची-टाटा मार्ग
रांची-टाटा मार्ग पर फोन लेन का निर्माण कार्य जारी है. आधे-अधूरे निर्माण कार्य के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. कई स्थानों पर गड्ढे खोद दिये जाने से रोड संकरा हो गया है, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस खतरनाक रास्ते पर चलना छोटे वाहनों के लिए खतरे से खाली नहीं है.
कई स्थानों पर फोर लेन के काम होने के कारण पत्थर छोड़ दिये जाने से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. रविवार तड़के सड़क किनारे पड़े पत्थरों के कारण हादसे में चार लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement