24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करी में रातू से पकड़ा गया गंझू

रांची/रातू : रातू पुलिस ने टीपीसी के पूर्व उग्रवादी बिरबल गंझू को रविवार को रातू के काठीटांड़ चौक के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक स्कॉरपियो (जेएच-01एएन-2938) सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार बिरबल पर पिपरवार में कोयला तस्करी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज […]

रांची/रातू : रातू पुलिस ने टीपीसी के पूर्व उग्रवादी बिरबल गंझू को रविवार को रातू के काठीटांड़ चौक के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक स्कॉरपियो (जेएच-01एएन-2938) सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार बिरबल पर पिपरवार में कोयला तस्करी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को उसकी तलाश काफी दिनों से थी.
एसएसपी प्रभात कुमार के अनुसार बिरबल गंझू की गिरफ्तारी की सूचना चतरा एसपी को दे दी गयी है. उसे चतरा पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. जांच में पता चला कि बरामद स्कॉरपियो डकरा निवासी एक व्यक्ति के नाम पर है, जिसे छानबीन के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार बिरबल टीपीसी के पूर्व उग्रवादी भीखन गंझू का रिश्तेदार भी है. वह भीखन गंझू का काम भी देखता है.
बिरबल पर चतरा में चार-पांच मामले दर्ज हैं, जिसमें विभिन्न थानों में उग्रवाद, हत्या, कोयला चोरी व अन्य मामले दर्ज हैं. बिरबल पूर्व में दो बार जेल भी जा चुका है. पुलिस उसके खिलाफ पूर्व में न्यायालय में चाजर्शीट भी समर्पित कर चुकी है.
उल्लेखनीय है कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि स्कॉरपियो में एक उग्रवादी रातू की ओर आनेवाला है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने काठीटांड़ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान ही स्कॉरपियो को रोका गया, जिसमें सवार युवक ने अपने नाम बिरबल गंझू बताया. इसके बाद पुलिस ने चालक और बिरबल को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियों के चालक और और बिरबल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
जेल से निकलने के बाद करने लगा नेतागिरी
बिरबल जेल से निकलने के बाद पिपरवार इलाके में विस्थापन समिति का अध्यक्ष बन कर नेतागिरी करने लगा. पुलिस के अनुसार वह समिति की आड़ में लोगों को मुआवजा दिलाने के नाम पर लोगों से रंगदारी वसूलने के साथ-साथ कोयले का अवैध कारोबार भी करने लगा. चतरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरबल पिपरवार और खलारी इलाके में अवैध रूप से कोयले का काम करता था.
वह भीखन गंझू के नाम पर वसूली भी करता था. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा, बिरबल गंझू के बारे में कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें