Advertisement
कितने स्थानीय व बाहरी बने शिक्षक
शिक्षक नियुक्ति. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से पूछा जैक व अन्य बोर्ड से पास शिक्षक बने अभ्यर्थियों की मांगी जानकारी प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त किये गये हैं 4500 शिक्षक रिक्त पदों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी सुनील कुमार झा रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में […]
शिक्षक नियुक्ति. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से पूछा
जैक व अन्य बोर्ड से पास शिक्षक बने अभ्यर्थियों की मांगी जानकारी
प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त किये गये हैं 4500 शिक्षक
रिक्त पदों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
सुनील कुमार झा
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रथम चरण में नियुक्त हुए शिक्षकों में कितने स्थानीय व बाहरी शिक्षक नियुक्त हुए इस संबंध में विभाग ने सभी जिलों से जानकारी मांगी है. प्रथम चरण में नियुक्त हुए 4500 शिक्षक में से कितने झारखंड व कितने दूसरे राज्यों के हैं, इसकी संख्या मांगी गयी है. नवंबर 2013 में लगभग 13 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया फरवरी 2015 में पूरी हुई.
इनमें 4500 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इस संबंध में विभाग द्वारा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग रिक्त सीटों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
इस माह के अंत में या जून के प्रथम सप्ताह में फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो सकती है. 26 मई को शिक्षा अधिकारियों की प्रस्तावित बैठक में इससे संबंधित निर्देश जारी किया जा सकता है. कक्षा एक से आठ तक में एक साथ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जबकि कक्षा एक से पांच में प्रथम चरण की नियुक्ति हुई है.
जैक बोर्ड से पास की भी मांगी संख्या : शिक्षक नियुक्ति में झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक व इंटर पास सफल अभ्यर्थी व दूसरे बोर्ड से मैट्रिक व प्लस टू पास अभ्यर्थियों की संख्या भी मांगी गयी है.शिक्षक नियुक्ति में मेरिट लिस्ट में मैट्रिक व इंटरमीडिएट में प्राप्त अंक को भी जोड़ने का प्रावधान है.
ऐसे में सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के अभ्यर्थी की तुलना में झारखंड बोर्ड से परीक्षा पास अभ्यर्थी पिछड़ जाते हैं. सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के विद्यार्थियों के अंक जैक बोर्ड के विद्यार्थियों की तुलना में अधिक होता है.
जेटेट में दूसरे राज्य के 1,070 सफल
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) में दूसरे राज्य के 7,590 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा एक से पांच के लिए 1,070 व कक्षा छह से आठ के लिए 6,590 परीक्षार्थी पास हुए है. अभी कक्षा एक से पांच में ही शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. कक्षा एक से पांच में 22,311 परीक्षार्थी व छह से आठ के लिए कुल 43,128 परीक्षार्थी पास हुए थे.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल दूसरे राज्य के 350 अभ्यर्थियों ने अब तक अपना प्रमाणपत्र नहीं लिया है. अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से लेना है. टेट का प्रमाण पत्र पांच वर्ष के लिए ही मान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement