रनिया के लोवा गांव में उग्रवादियों ने धावा बोला
रांची : पीएलएफआई उग्रवादियों ने गुरुवार की रात रनिया के लोवा गांव में धावा बोला और राम सुरीन के 25 वर्षीय पुत्र पौलुस सुरीन की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी उग्रवादी आराम से चलते बने. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रात करीब 11 बजे की है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात को खाना खाने के बाद पौलुस सुरीन अपने परिजनों के साथ घर में सोने चला गया. इसी बीच पीएलएफआई के 14-15 उग्रवादी उसके घर पहुंचे. सभी वर्दी में थे और हथियारों से लैस थे. उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही उग्रवादियों ने पौलुस सुरीन को कब्जे में ले लिया, फिर पौलुस की भाभी को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद लाठी डंडे से पौलुस सुरीन की पिटाई की.
पिटाई करने के बाद उग्रवादियों ने उसके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. पौलुस की हत्या करने के बाद उग्रवादी उसके भाई को खोज रहे थे, लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर उसका भाई भाग निकला. पुलिस उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही थी.