21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडशेडिंग से बढ़ी परेशानी

राजधानी में बिजली की आंख मिचौली जारी बोड़ेया में एक लाख 32 हजार केवी का तार टूटा रेलवे सहित सरकारी कार्य भी बाधित रांची : हटिया-नामकुम लाइन में आयी जर्क के कारण सुबह 8.45 बजे ब्रेक डाउन होने के कारण गुरुवार को बड़े इलाके में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. इसके कारण नामकुम व हटिया […]

राजधानी में बिजली की आंख मिचौली जारी
बोड़ेया में एक लाख 32 हजार केवी का तार टूटा
रेलवे सहित सरकारी कार्य भी बाधित
रांची : हटिया-नामकुम लाइन में आयी जर्क के कारण सुबह 8.45 बजे ब्रेक डाउन होने के कारण गुरुवार को बड़े इलाके में बिजली संकट उत्पन्न हो गया. इसके कारण नामकुम व हटिया ग्रिड से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी. हटिया ग्रिड से सभी फीडरों को लगभग 45 मिनट तक बिजली नहीं मिली. वहीं नामकुम ग्रिड से बिजली की आपूर्ति 15 मिनट बंद रही. इससे रेलवे सहित अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित हुईं.
हटिया वन से हटिया -सिकिदिरी लाइन को जोड़कर नामकुम ग्रिड को बिजली दी जा रही है. नामकुम से आपूर्ति की जाने वाली सभी सब-स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है.नामकुम ग्रिड से फिलहाल मात्र 60 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है, जबकि मांग 110 मेगावाट के आस पास रहती है. फिलहाल रेलवे को दस मेगावाट बिजली दी जा रही है. वहीं 50 मेगावाट से सभी सब-स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही है.
पोटपोटो नदी के समीप टूटा है एक लाख 32 हजार केवी का तार: पोटपोटो नदी के पास एक लाख 32 हजार केवी का तार टूट जाने के कारण यह समस्या हुई. संचरन जोन के अधिकारी ने कहा कि वे लोग घटना स्थल पर पहुंच कर कार्य को तेजी से करवा रहे है ताकि जल्द से जल्द हटिया-नामकुम लाइन से बिजली की आपूर्ति बहाल की जा सके. मालूम हो कि हटिया-नामकुम लाइन की बिजली कांके ,बड़गांई, खेलगांव होकर नामकुम ग्रिड में आती है.
तार कैसे टूटा. इस बारे में फिलहाल यही माना जा रहा है कि लाइन ओवर लोड हो जाने के कारण यह तार टूट गया है. फिलहाल तार को खींचने का काम किया जा रहा है. देर रात तक समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पायी थी. मांग के अनुरूप आपूर्ति की जा रही थी, पर नामकुम ग्रिड में खराबी के कारण रांची में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही है
इनकम टैक्स कार्यालय में काम प्रभावित
रांची : राजधानी के इनकम टैक्स कार्यालय में बिजली की वजह से काम नहीं किया जा सका. गुरुवार को दिन के 12 बजे से नामकुम ग्रिड में खराबी की वजह से आयकर विभाग के दफ्तर में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. कुछ देर तक जेनरेटर के सहारे काम-काज चला.
फिर जेनरेटर का डीजल खत्म हो गया. शहर में डीजल की किल्लत होने की वजह से डीजल नहीं मिला. अफसर और अन्य कर्मचारियों ने काफी देर तक दफ्तर में बैठ कर बिजली का इंतजार किया. कंप्यूटर बंद होने की वजह से इनकम टैक्स कार्यालय समय से पहले बंद करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें