Advertisement
लूट का झूठा केस दर्ज कराने पहुंचा थाना
रांची : कोकर चौक के समीप सीमेंट दुकान पप्पू इंटरप्राइजेज का कर्मचारी राजेश गुरुवार को दिन करीब 2.30 बजे सदर थाना पहुंचा. उसने कहा कि सदर थाने के बाहर चाय दुकान के पास स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उससे दोपहर करीब 12 बजे 1.78 लाख लूट लिया. इस पर सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद को […]
रांची : कोकर चौक के समीप सीमेंट दुकान पप्पू इंटरप्राइजेज का कर्मचारी राजेश गुरुवार को दिन करीब 2.30 बजे सदर थाना पहुंचा. उसने कहा कि सदर थाने के बाहर चाय दुकान के पास स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उससे दोपहर करीब 12 बजे 1.78 लाख लूट लिया. इस पर सदर थाना प्रभारी सरयू आनंद को संदेह हुआ.
बाद में पुलिस ने कर्मचारी से कहा: लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है, सच बताओ. उन्होंने घटना की जानकारी सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर को भी दी. बाद में जब कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तब वह टूट गया और सच्चई बतायी.
राजेश ने बताया कि उसे संचालक ने 78 हजार रुपये देकर आरटीजीएस करने बैंक भेजा था. बैंक पहुंचने पर उसकी मुलाकात दो लोगों से हुई. दोनों ने कहा कि लुधियाना से वे बहुत पैसा कमा कर आये हैं, रांची में बैंक अकाउंट नहीं है. हम लोग रुपये दोगुना करने का काम करते हैं.
इसी लालच में राजेश ने अपने 78 हजार रुपये दोनों को दुगुना करने के दे दिया. बदले में दोनों ने राजेश को एक रूमाल में लपेट कर 1.50 लाख रुपये दिया. रूमाल में लपेटे रुपये को लेकर जब राजेश कांटाटोली स्थित एक बैंक आरटीजीएस के लिए फॉर्म भरने लगा.
फार्म भरने के बाद जब उसने रूमाल खोला तो अवाक रह गया. उसे जो पांच- पांच सौ रुपये नोटों के बंडल दिये गये थे, उस बंडल में आगे और पीछे सिर्फ पांच सौ के असली नोट थे, जबकि बीच में कागज थे. ठगे जाने के बाद राजेश अपने मालिक को बताया कि 78 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिया है.
तब मालिक ने राजेश को कहा: थाना पहुंचो और 1.78 लाख लूटे जाने की शिकायत करो. मामले में सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि राजेश के साथ जो ठगी हुई है. उसे लेकर केस दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement