Advertisement
इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करायेगी सरकार
मुख्यमंत्री ने किया कार्यशाला का उदघाटन रांची जिले के 40 शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सरकार नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायेगी. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. शिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री […]
मुख्यमंत्री ने किया कार्यशाला का उदघाटन
रांची जिले के 40 शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
रांची : राज्य के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को सरकार नि:शुल्क मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायेगी. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. शिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया.
कार्यशाला की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के नव निर्माण के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार आवश्यक है. कार्यशाला में गणित, भौतिकी, रसायन व जीवविज्ञान विषय के दस-दस शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यशाला में शिक्षकों को दस दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
कमिश्नर व सचिव देंगे प्रशिक्षण
शिक्षकों को राज्य के आइएएस व आइपीएस अधिकारी समेत विवि के शिक्षक प्रशिक्षण देंगे. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कमिश्नर केके खंडेलवाल, आइपीएस अधिकारी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव सुनील वर्णवाल, विवि के शिक्षक डॉ वीके सिन्हा, डॉ एनएन राय, डॉ हरिओम पांडेय, डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ आशीष कुमार झा व मुंबई से आये डॉ अरुण राय शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे.
कंप्यूटराइज मूल्यांकन की शुरुआत
इंटरमीडिएट वोकेशनल की उत्तरपुस्तिका का कंप्यूटराइज मूल्यांकन शुरू हुआ. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने की. इस वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंटर वोकेशनल कोर्स में इसकी शुरुआत की गयी है. अगले वर्ष से मैट्रिक व इंटर में भी इसकी शुरुआत की जायेगी.
चेक का वितरण
शिक्षक-कर्मचारी कल्याण कोष से शिक्षक व कर्मचारी के बीच चेक का वितरण किया गया. शिक्षकों के बीच लगभग 8.89 लाख रुपये का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement