Advertisement
हर माह के अंतिम मंगलवार को सीएम जनता से करेंगे संवाद
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को जनता से सीधा संवाद करेंगे. जनसंवाद केंद्र के माध्यम से वह फोन पर जनता से सीधी बात करेंगे. दिन के 10 बजे से 11.30 बजे तक यह कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने यह जानकारी दी. वह मंगलवार को सूचना भवन स्थित […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को जनता से सीधा संवाद करेंगे. जनसंवाद केंद्र के माध्यम से वह फोन पर जनता से सीधी बात करेंगे. दिन के 10 बजे से 11.30 बजे तक यह कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने यह जानकारी दी. वह मंगलवार को सूचना भवन स्थित सभागार में राज्य के सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ सीपी ग्राम एवं जनसंवाद केंद्र के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के प्रति गंभीर है और इस दिशा में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जनसंवाद केंद्र का मुख्य उद्देश्य है कि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन हा न कि शिकायतों को सिर्फ संबंधित विभाग एवं पदाधिकारियों को प्रेषित किया जाये.
उन्होंने कहा कि सीपी ग्राम एवं जनसंवाद के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन सुनिश्चित करें. श्री वर्णवाल ने कहा कि शिकायतों की प्राप्ति एवं कार्रवाई के लिए प्रत्येक विभाग एवं जिला में नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि शिकायतों पर वरीय पदाधिकारियों के स्तर पर नियमित समीक्षा नहीं हो पा रही है, जिस कारण शिकायतों के निष्पादन की स्थिति ठीक नही है.
उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम आदमी नहीं भुगतेगा. पदाधिकारी अपने इ-मेल की नियमित जांच करें. भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों को चुनौती के रूप में लें और इसके त्वरित निष्पादन के लिए कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement