Advertisement
पोल हटाये बिना बन रही सड़क
विभागों में तालमेल के अभाव का नमूना रांची : फिर सड़क पर से पोल हटाये बिना ही चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इस तरह सड़क तो बन जायेगी, पर बिजली के पोल बीच सड़क पर ही रह जायेंगे. पथ निर्माण विभाग व बिजली विभाग के बीच तालमेल के अभाव की वजह से ऐसा […]
विभागों में तालमेल के अभाव का नमूना
रांची : फिर सड़क पर से पोल हटाये बिना ही चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इस तरह सड़क तो बन जायेगी, पर बिजली के पोल बीच सड़क पर ही रह जायेंगे. पथ निर्माण विभाग व बिजली विभाग के बीच तालमेल के अभाव की वजह से ऐसा हो रहा है.
प्रावधान के मुताबिक पहले पानी की पाइपलाइन शिफ्ट करनी है. इसी दौरान बिजली के पोल हटा कर किनारे करना है. इसके बाद ही सड़क चौड़ीकरण होगा, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है. चौड़ीकरण का काम पहले ही हो रहा है.
रातू रोड दुर्गा-साईं मंदिर से जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें चौड़ीकरण से लेकर मजबूतीकरण का काम भी शामिल है. करीब दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है. ठेकेदार ने इस पर काम लगा दिया है.
किनारे से चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए गड्ढे खोद दिये गये हैं, मेटेरियल डाल कर इसे समतल किया जा रहा है. सारा काम जेसीबी व रोलर से हो रहा है, पर सारे बिजली के पोल बीच सड़क पर ही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement