Advertisement
पगला व छोटका समेत चार अपराधी गिरफ्तार
विकास हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा रांची : अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न लूटकांड समेत चोरी, चेन की छिनतई व फायरिंग के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, मो जसीम उर्फ शेरा उर्फ पगला, मोसिम उर्फ छोटका व मो मोसिम खान […]
विकास हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा
रांची : अरगोड़ा और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न लूटकांड समेत चोरी, चेन की छिनतई व फायरिंग के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में मो इमरान, मो जसीम उर्फ शेरा उर्फ पगला, मोसिम उर्फ छोटका व मो मोसिम खान शामिल हैं. पुलिस की छापेमारी में दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. सभी अपराधियों को हरमू फल मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया.
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, कोतवाली व सुखदेवनगर पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. पुलिस के अनुसार मो जसीम ने अपने साथी के साथ कडरू के न्यू एजी कॉलोनी स्थित एटीएम की समीप लूट का विरोध करने पर तीन मई को विद्यानगर निवासी विकास कुमार झा पर फायरिंग की थी. इस मामले में सात मई को मेडिका में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. विकास की शादी पांच दिन पहले ही हुई थी.
पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी डॉ जया राय, अरगोड़ा थानेदार कृष्ण मुरारी व हिंदपीढ़ी थानेदार मो फारूख उपस्थित थे. पुलिस के अनुसार पकड़े गये अपराधियों ने कई मामलों का खुलासा किया है.
अपराधियों का अपराधिक इतिहास
एसएसपी ने बताया कि हिंदपीढ़ी के तेतर कोचा निवासी मो जसीम उर्फ पगला उर्फ शेरा की तलाश लूट, चोरी सहित करीब 10 मामलों में पुलिस को थी. वहीं मोसिम उर्फ छोटका व इमरान की तलाश कोतवाली व सुखदेवनगर पुलिस को थी. पुलिस उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत करेगी, ताकि अपराधियों को तुरंत जमानत नहीं मिल सके.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी
एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी में शामिल कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, अरगोड़ा थानेदार कृष्ण मुरारी, हिंदपीढ़ी थानेदार मो फारूख, दारोगा पप्पू कुमार शर्मा, भीम प्रसाद सिंह, सिपाही एत तिर्की, प्रकाश पास्कल गाड़ी, हुसरू उरांव, अजीत प्रसाद व लालू राम को पुरस्कृत किया जायेगा.
क्या-क्या हुए बरामद
अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर, तीन गोली, एक बड़ा छूरा व डाइगर, फोल्डिंग चाकू , पांच पर्स, चाजर्र, डेल कंपनी की लैपटॉप, 18 मोबाइल, एक अंग्रेजी शराब की बोतल, छह डिस्पोजल गिलास, दो पानी का बोतल, सिगरेट के पैकेट आदि बरामद हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement