Advertisement
हर व्यक्ति को गो सेवा का संकल्प लेना चाहिए
कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री की प्रेस वार्ता रांची : देश में आज लगातार गायों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, जो हमारी भारत भूमि के लिए ठीक नहीं है. गाय का दर्जा हमारे देश में माता के समान है. परंतु आज भी हम गो सेवा-गो रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा […]
कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री की प्रेस वार्ता
रांची : देश में आज लगातार गायों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, जो हमारी भारत भूमि के लिए ठीक नहीं है. गाय का दर्जा हमारे देश में माता के समान है. परंतु आज भी हम गो सेवा-गो रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं.
यह इस देश के लिए घातक है. उक्त बातें वृंदावन के भागवत सम्राट कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को गोशाला परिसर में प्रेस वार्ता में कही.
श्री शास्त्री ने कहा कि गाय की रक्षा केवल किसी एक संगठन के आगे आने से नहीं होगी, बल्कि इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना होगा.देश के हर राज्यों में गोशाला वृहद पैमाने पर खोले जाने की जरूरत है, साथ ही हमें भी यह प्रयास करना होगा कि हम गायों को नियमित रूप से रोटी खिलायें.
अगर हम उसे खाना नहीं खिला सकते हैं, तो हमें गौ माता के नाम पर प्रतिदिन एक रुपया जमा करना चाहिए. फिर इसे किसी गोशाला में दान दे देना चाहिए. प्रेस वार्ता में गौशाला न्यास के अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल गुप्ता, सह सचिव प्रमोद सारस्वत, ओमप्रकाश छापड़िया उपस्थित थे.
भागवत से होगा मानवता का प्रसार : श्री शास्त्री ने कहा कि उनके द्वारा वृंदावन में गुरुकुल खोला गया है. यहां हर बच्चे को केवल भागवत की शिक्षा नि:शुल्क दी जाती है. मेरा ऐसा मानना है कि भागवत के माध्यम से ही हम मानवता का प्रचार-प्रसार कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement