Advertisement
जल्द चिह्न्ति की जाये जमीन : मुख्य सचिव
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर निर्देश रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रामगढ़ में प्रस्तावित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए जल्द से जल्द भूमि चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव को रामगढ़ जाने को कहा गया है. श्री गौबा ने कहा कि राज्य सरकार […]
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर निर्देश
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रामगढ़ में प्रस्तावित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए जल्द से जल्द भूमि चिह्न्ति करने का निर्देश दिया है. इसके लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के सचिव को रामगढ़ जाने को कहा गया है.
श्री गौबा ने कहा कि राज्य सरकार महिला शिक्षा के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. राज्य में नए पॉलिटेकिAककॉलेजों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के काम में बहुत तेजी लाने की जरूरत है.
योजना विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते हुए श्री गौबा ने पदाधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि पर्यटन विभाग के भवनों का निर्माण सामान्य भवनों के निर्माण से थोड़ा अलग होता है.
उनमें पर्यटन से संबंधित सौंदर्य का भी समावेश होता है. ऐसे में पर्यटन स्थलों में भवनों के निर्माण के लिए दक्ष विशेषज्ञों की सहायता लेनी चाहिए. मुख्य सचिव ने ऑनलाइन पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना करने पर जोर दिया. विभाग को राजधानी के आसपास के इलाकों में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए अल्पकालीन योजना बनाने को कहा.
बैठक में मुख्य सचिव ने भवन निर्माण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, वाणिज्य कर, खान एवं भूतत्व, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खाद्य एवं आपूर्ति और नगर विकास विभाग के कार्य योजना की समीक्षा की.
योजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा जारी स्वीकृत्यादेश और आवंटन आदेश की स्थिति के बारे में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement