रांची: आजसू पार्टी ने झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने की मांग बुलंद की. शुक्रवार को बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता विशेष का दरजा की मांग लेकर सड़क पर उतरे. राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आजसू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. उपवास के बाद कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा. इधर, पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि आजसू पार्टी विशेष राज्य का दरजा को लेकर निर्णायक लड़ाई की ओर है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता राज्य के हक की बात करने आंदोलन में कूदे हैं.
हम पूरी तैयारी के साथ केंद्र तक अपनी बात रखेंगे. झारखंड के साथ कहां-कहां चूक हुई, बतायेंगे. आज झारखंड को उसके हक से वंचित किया गया है. विशेष राज्य की लड़ाई राज्य के नवनिर्माण की एक कड़ी होगी. झारखंड विशेष राज्य का दर्जा के लिए मापदंड पूरा करता है. झारखंड की आवाज दिल्ली तक पहुंचायी जायेगी. पार्टी के विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, मंच-मोरचा के पदाधिकारी और जिला व प्रखंड के नेताओं ने राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
पार्टी विधायक कमल किशोर भगत ने कुडू, उमाकांत रजक ने चंदनक्यारी, नवीन जायसवाल ने रातू, रामचंद्र सहिस ने पटमदा, पार्टी पदाधिकारी प्रवीण प्रभाकर ने कांके, डॉ देवशरण भगत ने ने सिसई, हसन अंसारी ने बुढ़मू, जोनाथन टुडू ने दुमका, प्रो भार्मिला सोरेन ने मसलिया, योगेंद्र महतो ने पेटरवार, शिवनाथ तिग्गा ने मांडर, तिलेश्वर साहू ने बरही सहित कई नेताओं ने प्रदर्शन कानेतृत्व किया.