छड़ काटनेवाली मशीन से घायल हुआ था गोमिया का सुमंत
रांची : गोमिया बोकारो निवासी सुमंत कुमार गुप्ता के कटे हुए हाथ को राजधानी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय जायसवाल एवं प्लास्टिक सजर्न डॉ पंकज कुमार ने अथक प्रयास से जोड़ दिया.
सुमंत के बायें हाथ का निचला हिस्सा लोहे की छड़ काटने वाली मशीन की चपेट में आने से पूरी तरह कट गया था. चिकित्सकों ने पहले गोमिया के अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया. वहां के चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया. परिजन मरीज को राजधानी के एलके आर्थो अस्पताल लाये, जहां सात घंटे के ऑपरेशन के बाद कटे हुए हाथ को जोड़ा गया.
डॉ संजय जायसवाल एवं डॉ पंकज कुमार ने बताया कि मरीज घटना के तीन से चार घंटे में अस्पताल आ गया, जिससे उसका हाथ बच गया.
ऑपरेशन के बाद मरीज की उंगलियां काम कर रही हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में एक साल तक का समय लग सकता है. मरीज को फिजियोथेरेपी भी करनी होगी. डॉक्टर ने बताया कि यह जटिल ऑपरेशन था. खून की दोनों आर्टरी एवं नस कट गयी, जिसे ऑपरेशन के बाद दुरुस्त किया गया.