Advertisement
फिरायालाल नेक्स्ट ने बनायी अलग पहचान
रांची : फिरायालाल नेक्स्ट ने एक साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली है. प्रतिष्ठान ने अपनी पहली वर्षगांठ मनायी. अरगोड़ा चौक के पास स्थित 30000 वर्ग फीट में फैले इस शोरूम के माध्यम से राजधानी में फैशन के नये ट्रेंड आ रहे हैं. यहां दुनिया भर के बड़े फैशन ब्रांड उपलब्ध कराये गये […]
रांची : फिरायालाल नेक्स्ट ने एक साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली है. प्रतिष्ठान ने अपनी पहली वर्षगांठ मनायी. अरगोड़ा चौक के पास स्थित 30000 वर्ग फीट में फैले इस शोरूम के माध्यम से राजधानी में फैशन के नये ट्रेंड आ रहे हैं. यहां दुनिया भर के बड़े फैशन ब्रांड उपलब्ध कराये गये हैं.
तीन फ्लोर में फैले इस स्टोर में किड्स, टीन एजर्स, लेडीज वियर व वीमेंस वियर के कलेक्शन के साथ ही वाच, फैशन ज्वेलरी, बाथ लीनेन, सनग्लासेज, इंपोर्टेड परफ्यूम, वॉल क्लॉक, लेडीज बैग, कॉस्मेटिक्स आदि का भी विशाल संग्रह उपलब्ध कराया गया है. फिरायालाल नेक्स्ट ने झारखंड में पहली बार कलर बार की रेंज उतारी है.
शॉप इन शॉप कंसेप्ट पर तैयार इस शोरूम में जैक एंड जोंस व वेरो मोडा जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भी हैं. मेंस वियर में मान्यवर, लुइस फिलिप, एलन सोली, वेन ह्यूसेन, एलपी यूथ, एलपी जींस, ब्लैक बेरी, लिवाइस, ली, रेंग्लर, पेपे, स्पाइकर, यूसीबी, यूएस पोलो, बीइंग ह्यूमनस्, मोंटे कालरे, मुफ्ती जैसे ब्रांड हैं.
वहीं महिलाओं के लिए एरूलिया, डब्ल्यू, वीवा आदि ब्रांड के रेडिमेड कपड़े उपलब्ध कराये गये हैं. फिरायालाल नेक्स्ट में पूरे देश से मंगायी गयी हर तरह की साड़ी का संग्रह रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement