Advertisement
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मेस में खराब खाना परोसने की शिकायत, विद्यार्थियों ने किया हंगामा
रांची: मेस में घटिया खाना दिये जाने को लेकर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने रविवार को हंगामा किया. विद्यार्थियों ने मेस संचालक पर आरोप लगाया है कि मेस में खराब खाना दिया जाता है. इस बारे में मेस कमेटी से कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विद्यार्थी, राज सोनी […]
रांची: मेस में घटिया खाना दिये जाने को लेकर लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने रविवार को हंगामा किया. विद्यार्थियों ने मेस संचालक पर आरोप लगाया है कि मेस में खराब खाना दिया जाता है. इस बारे में मेस कमेटी से कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी. विद्यार्थी, राज सोनी ने बताया कि खाना बराबर ही खराब मिलता है. मेस में भी काफी गंदगी रहती है. पूरे मामले की शिकायत लेकर विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलाधिपति से मिलने उनके आवास पहुंचा. लेकिन, आवास पर नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों की मुलाकात उनसे नहीं हो पायी.
सभी विद्यार्थी सोमवार को हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र लेकर कुलाधिपति से मिलेंगे और मामले की जानकारी देंगे.
विद्यार्थियों ने बताया कि कुछ विद्यार्थी दो बजे खाना खाने मेस पहुंचे तो कह दिया गया कि खाना खत्म हो गया है. जबकि, दो बजे तक विद्यार्थियों को खाना देने का प्रावधान है. बताया गया कि विवि तो बन गया लेकिन, सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. पानी खत्म हो जाता है. सड़क भी अधूरी है. विवि में 500 विद्यार्थी हैं. इधर, मेस कमेटी के संयोजक अभिमन्यु सिंह कहते हैं कि खराब खाना को लेकर बार-बार मेस कमेटी को शिकायतें की जाती रही हैं लेकिन, कुछ नहीं होता है. खराब खाना को लेकर दूसरी बार यह मामला सामने आया है.
दो साल से प्रभारी रजिस्ट्रार के सहारे विवि
लॉ यूनिवर्सिटी में दो साल से नियमित रजिस्ट्रार नहीं हैं. यह प्रभारी रजिस्ट्रार के सहारे ही चल रहा है. अब तक नियमित रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हो पायी है.
कुलाधिपति के आदेश के बावजूद नहीं मिलता है अंडा
निरीक्षण के दौरान कुलाधिपति ने कुलपति से कहा था कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से दूध व अंडा दिया जाये. दूध तो मिलता है पर अंडा नहीं मिलता है.
मेस संचालक को शो-कॉउज किया गया है. दो दिनों के अंदर जवाब भी मांगा गया है. पहले भी शिकायत मिली थी. फाइन भी लगाया गया था. मेस कमेटी से भी मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद जांच करायी जायेगी.
राजेश कुमार, प्रभारी रजिस्ट्रार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement