28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकरा वीटीसी मैदान में हुआ महाजुटान, उदय शंकर ओझा ने कहा, कोयला मजदूरों का हक देना होगा

डकरा: कोयला क्षेत्रों में बिजनेस करनेवाले नेताओं का विनाश करना होगा, तभी कोयला मजदूरों को उसका वाजिब हक मिल पायेगा. कोयला मजदूरों के बच्चे पीढ़ी दर पीढ़ी मजबूर मजदूर बन रहे हैं. इस व्यवस्था को बदलना होगा.उक्त बातें झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कही. वे रविवार को डकरा वीटीसी […]

डकरा: कोयला क्षेत्रों में बिजनेस करनेवाले नेताओं का विनाश करना होगा, तभी कोयला मजदूरों को उसका वाजिब हक मिल पायेगा. कोयला मजदूरों के बच्चे पीढ़ी दर पीढ़ी मजबूर मजदूर बन रहे हैं. इस व्यवस्था को बदलना होगा.उक्त बातें झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कही. वे रविवार को डकरा वीटीसी मैदान में कोयला मजदूरों, विस्थापितों, प्रभावितों एवं ग्रामीणों के शोषण के खिलाफ आयोजित महाजुटान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा कोयला परियोजना मगध का एक सप्ताह पहले कोयलामंत्री उदघाटन किया, लेकिन उन्हें यह नहीं दिखा कि एनके पिपरवार के इलाके में रहनेवाले लोग एशिया के सबसे बड़े शोषित हैं.

पूरे देश को जगमग करनेवाला एनके पिपरवार अंधेरे में है. यहां के लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी व सांस लेने के लिए साफ हवा भी मयस्सर नहीं है. मेरा बचपन डकरा में बीता है. उसका कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है. मैं पूरी तैयारी से कोयला क्षेत्र के संगठित व असंगठित मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हूं. ट्रेड यूनियन का ट्रेडिशनल पॉलिटिक्स बदल कर रख दूंगा.

सभा को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शमशेर आलम के अलावा इस्माइल अंसारी, राकेश सिंह, अशोक पांडेय, नंदकिशोर सिंह चंदेल, जंगबहादुर राम आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश पासवान व धन्यवाद ज्ञापन भरत थापा ने की. इसके पूर्व चामा और खलारी में उदय शंकर ओझा का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर सीएस ओझा, बाबू पाठक, शिवनरांयण मिश्र, पिंकु खान, ताजुद्दीन अंसारी, वशिष्ट तिवारी, नगिना देवी, सोनी परवीन, सावित्री देवी, जाहेदा खातून, सत्येंद्र चौहान, गुलाम सरवर, राजेश राय, साबिर अंसारी, सागर राम, प्रवेश राम, संजय राम, फुलो देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें