Advertisement
डॉली ने सीएम से मिल कर लगायी गुहार, मैं पढ़ना चाहती हूं मेरी शादी रुकवायें
रांची: 17 वर्षीय डॉली कुमारी अभी शादी नहीं करना चाहती. पर उसके पिता उसकी जबरन शादी कराना चाहते थे. डॉली कुमारी अपनी शादी रुकवाने के लिए सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास पहुंच गयी. शनिवार के दिन मुख्यमंत्री अपने आवास में आम लोगों से मिल रहे थे. इसी बीच डॉली सीएम के पास आ कर […]
रांची: 17 वर्षीय डॉली कुमारी अभी शादी नहीं करना चाहती. पर उसके पिता उसकी जबरन शादी कराना चाहते थे. डॉली कुमारी अपनी शादी रुकवाने के लिए सीधे मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास पहुंच गयी. शनिवार के दिन मुख्यमंत्री अपने आवास में आम लोगों से मिल रहे थे. इसी बीच डॉली सीएम के पास आ कर रोने लगी कि वह शादी नहीं करना चाहती है. अभी पढ़ना चाहती है.
डॉली ने सीएम से कहा, मेरे पापा कैलाश महापंडित मेरी शादी जबरदस्ती कराना चाहते हैं, जबकि मैं अभी पढ़ना चाहती हूं. पढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं. मैं अभी शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती. मैं समाज के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहती हूं. पांच बहन और दो भाई हैं, जिसमें तीन बहन की शादी हो चुकी है. चौथे नंबर पर मैं हूं और मुझसे एक छोटी बहन है, जो 10 वीं कक्षा में पढ़ती है. मेरे पापा कोडरमा में ही सरकारी अध्यापक हैं, जो 31 जनवरी 2016 को सेवानिवृत्त होने वाले हंै. इसके चलते मेरी शादी जल्दी करा देने चाहते हैं. सीएम ने लड़की के हौसले की तारीफ की और तत्काल उसके पिता कैलाश महापंडित को फोन लगाया.
सीएम ने कहा कि डॉली पढ़ना चाहती है, तो इसे पढ़ने दें. आगे बढ़ने दें. सरकार ऐसी बच्चियों की हर संभव सहायता करेगी. सीएम के आग्रह को पिता कैसे ठुकरा सकते थे. वह मान गये. डॉली तुपुदाना स्थित विद्या मेमोरियल इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रथम वर्ष की छात्र है. वह हटिया के चांदनी चौक में किराये के मकान में रहती है और अपनी पढ़ाई कर रही है. इधर बाल संरक्षण आयोग की रंजना कुमारी व डॉ मनोज कुमार ने भी हटिया में डॉली कुमारी से मुलाकात की. उसकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण आयोग उसकी पूरी सहायता करेगा.
200 से अधिक लोगों से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को दिन भर आवास में आम व खास लोगों से मिलते रहे. भाजपा के दर्जनों नेता सीएम से मिले. वहीं कई आमलोग भी अपनी-अपनी समस्याओं के लेकर मिले. सीएम लोगों की समस्याओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे रहे थे. रिम्स के बाबत शिकायत मिलने पर उन्होंने अधिकारियों के दल को रिम्स भी भेजा. भाजपा के हेमलाल मुमरू, लक्ष्मण सिंह समेत कई अन्य नेता भी मिले. संताल-परगना से भी भाजपा के कई नेता आये हुए थे. देर शाम उनके परिवार के सदस्य आ गये. इसके बाद सीएम ने अपने परिजनों के साथ समय बिताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement