वहीं पुलिस द्वारा भी अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी प्रभात कुमार भी बोर्ड की बैठक में उपस्थित थे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वसीम उर्फ गोजा और सद्दाम को केस में जमानत मिलनेवाली है. इसलिए पुलिस द्वारा दोनों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. प्रस्ताव पर उपायुक्त की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन दोनों पर सीसीए लगाने को लेकर अंतिम निर्णय एडवाइजरी बोर्ड को लेना है.
Advertisement
सीसीए लगाने का मामला, बोर्ड के समक्ष किये गये पेश अखिलेश सिंह सहित छह अपराधियों ने रखा पक्ष
रांची. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रशासन के प्रस्ताव को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में शनिवार को एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष जमशेदपुर के अखिलेश सिंह सहित छह अपराधियों को पेश किया गया. बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्र के समक्ष आरोपियों ने पक्ष रखा. मिली जानकारी के अनुसार एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष रांची के अपराधी […]
रांची. क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने के प्रशासन के प्रस्ताव को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में शनिवार को एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष जमशेदपुर के अखिलेश सिंह सहित छह अपराधियों को पेश किया गया. बोर्ड के अध्यक्ष जस्टिस एचसी मिश्र के समक्ष आरोपियों ने पक्ष रखा. मिली जानकारी के अनुसार एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष रांची के अपराधी वसीम उर्फ गोजा और सद्दाम को भी पेश किया गया था. वसीम उर्फ गोजा को डोरंडा थाना की पुलिस ने कुछ माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिन अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव है, उनकी ओर से भी एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष पक्ष रखा गया.
वहीं अखिलेश सिंह पर सीसीए लगाने को लेकर पुलिस पूर्व में प्रस्ताव एडवाइजरी बोर्ड को भेज चुकी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार वैसे अपराधियों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिनके जमानत पर बाहर निकलने से समाज को खतरा हो सकता है, या विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. एक बार किसी अपराधी पर सीसीए लगाने की मंजूरी मिल जाने पर संबंधित अपराधी को जमानत मिलने की स्थिति में भी उसे एक साल तक जेल में रखा जा सकता है.
कोर्ट के बाहर खड़े थे अखिलेश सिंह के कई परिचित : एडवाइजरी बोर्ड में पेशी के बाद जैसे ही अखिलेश सिंह बाहर निकला. उसे कई वकीलों ने घेर लिया. इसके साथ ही जब अखिलेश सिंह को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया. तब उसके कई समर्थक कोर्ट के बाहर अखिलेश के निकलने का इंतजार कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement