21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क पर लाखों लोग आश्रित

रांची: लखनवी चिकन, जयपुरी तसर, शांति निकेतन की एरी सारी, कांता वर्क हो या कुचाई का आर्गेनिक सिल्क. देश भर के सिल्क उत्पादों को कुचाई सिल्क एक्सपो ने समेट लिया है. उद्योग विभाग के उपक्रम झारक्राफ्ट द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कुचाई सिल्क एक्सपो का उद्घाटन गुरुवार को उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने किया. […]

रांची: लखनवी चिकन, जयपुरी तसर, शांति निकेतन की एरी सारी, कांता वर्क हो या कुचाई का आर्गेनिक सिल्क. देश भर के सिल्क उत्पादों को कुचाई सिल्क एक्सपो ने समेट लिया है. उद्योग विभाग के उपक्रम झारक्राफ्ट द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित कुचाई सिल्क एक्सपो का उद्घाटन गुरुवार को उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने किया.

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड के सिल्क उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए इस तरह के एक्सपो की जरूरत है. झारखंड खनिज संपदा के साथ ही सिल्क उत्पाद के लिए भी जाना जाता है. ग्रामीण इलाकों के लाखों लोगों की जीविका सिल्क पर आश्रित है. इस एक्सपो में कई राज्यों के स्टॉल लगे हैं. इससे यहां के लोगों को दूसरे राज्यों के उत्पादों को जानने व समझने का मौका मिलेगा. सरकार सिल्क उत्पाद को वृहत स्तर पर फैलाते हुए रोजगार से जोड़ेगी, ताकि यहां के लोग आत्मनिर्भर हो सके. सिल्क के बारे में लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है.

उद्योग सचिव वंदना दादेल ने कहा कि मार्केटिंग के लिए यह एक अच्छी पहल है. रिटेल आउटलेट की फ्रेंचाइजी होटल रेडिसन ब्लू को दी गयी है. मौके पर उद्योग निदेशक हिमानी पांडेय भी उपस्थित थी.

साथ ही होटल रेडिसन ब्लू में झारक्राफ्ट के रिटेल शो रूम का शुभारंभ भी किया. इसमें राजस्थान, दिल्ली, मथुरा, वाराणसी, प. बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा आदि राज्यों के कुल 35 स्टॉल लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें