रांची: राजधानी स्थित हटिया डैम से गुरुवार को भी अनियमित जलापूर्ति की गयी. डैम से जुड़े 19 वार्डो में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बुधवार को डैम के जल शोधन यंत्र की सफाई करने की वजह से दिन भर पानी की आपूर्ति नहीं की गयी थी. पेयजल और स्वच्छता विभाग के अवर प्रमंडल हटिया के कार्यपालक अभियंता रियाज आलम ने कहा कि गुरुवार को मुहल्लों के लिए तय समय पर जलापूर्ति नहीं की गयी. सुबह-सुबह ही अधिकांश मुहल्लों में जलापूर्ति कर दी गयी. लोगों का कहना है कि एचइसी आवासीय परिसर, हिनू, सचिवालय कॉलोनी, मनी टोला, डोरंडा के नार्थ और साउथ ऑफिसपाड़ा, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, न्यू एरिया गांधीनगर, किलबर्न कॉलोनी, शिवपुरी और आसपास के इलाकों में ससमय जलापूर्ति नहीं हुई.
बूटी जलागार से नहीं होगी जलापूर्ति : बूटी जलागार से शुक्रवार को रातू रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर के इलाके, मोरहाबादी, लालपुर, अलकापुरी, इंद्रपुरी, सुखदेव नगर और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति नहीं की जायेगी. सुवर्णरेखा वितरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाधीन प्रसाद ने बताया कि डॉ केके सिन्हा के आवास के पास 30 इंच के पाइपलाइन में लीकेज की वजह से कल जलापूर्ति बाधित रहेगी. लीकेज को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.