रांची: सरकार ने चारा घोटाले के मुजरिम के पास से जब्त 49 किलो 475 ग्राम सोना को सरकारी खजाने में जमा कराने की जिम्मेवारी वित्त सचिव अमित खरे को सौंपी है. यह एक संयोग ही है कि वह चारा घोटाले के कई मामलों में उपायुक्त चाईबासा की हैसियत से वह शिकायतकर्ता रहे हैं.
अब वह वित्त सचिव की हैसियत से घोटालेबाजों से जब्त सोना सरकारी खजाने में जमा करायेंगे. चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (आरसी 20ए/96) में विशेष न्यायाधीश योगेश्वर मणी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर मुजरिम त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के पास से जब्त गोल्ड बांड को सरकारी खजाने में जमा करने के लिए सक्षम अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया था.
अदालत ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(पटना शाखा) के प्रबंधक को घोटाले की रकम से अजिर्त गोल्ड बांड सरकार के हवाले करने का निर्देश दिया था. साथ ही सीबीआइ के एडिशनल एसपी एके झा को इसमें मदद करने का निर्देश दिया था. अदालत के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव ने गोल्ड बांड सरकारी खजाने में जमा कराने की जिम्मेवारी वित्त सचिव को दी है.