Advertisement
ब्लैकमेल करती थी, रास्ते से हटाया
गिरफ्तार अमित सत्यार्थी ने खोला अपने और निधि के संबंधों का राज, कहा रांची : निधि की हत्या के मामले में गिरफ्तार अमित सत्यार्थी ने पुलिस को बताया है कि निधि साहू से उसकी पहली मुलाकात सकरुलर रोड स्थित एक इंस्टीटय़ूट में हुई थी. निधि को अमित ने बताया था कि उसने दिल्ली से फैशन […]
गिरफ्तार अमित सत्यार्थी ने खोला अपने और निधि के संबंधों का राज, कहा
रांची : निधि की हत्या के मामले में गिरफ्तार अमित सत्यार्थी ने पुलिस को बताया है कि निधि साहू से उसकी पहली मुलाकात सकरुलर रोड स्थित एक इंस्टीटय़ूट में हुई थी. निधि को अमित ने बताया था कि उसने दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.
रांची के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में भी फैशन डिजाइनिंग की क्लास होती है. तब निधि ने अमित से पूछा था कि उसके लिए कौन सा इंस्टीटय़ूट बेहतर होगा. पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर दे दिया. दोनों में बात होने लगी.
बातचीत के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया. अमित के अनुसार निधि को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह शादीशुदा है. जब दोनों के बीच संबंध मधुर बन गये, तब निधि को इस बात की जानकारी हुई. इसी दौरान निधि ने अमित पर शादी करने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया.
साथ ही वह अमित से पैसे की भी मांग करती थी. अमित ने पुलिस को बताया कि पैसा मिलने में देर होने या मना करने पर निधि उसे धमकी देती थी कि वह उसके संबंध को उसकी पत्नी को बता देगी. इस बात से अमित डर जाता था और निधि की हर बात मानने को तैयार हो जाता था.
अमित के अनुसार वह किसी भी स्थिति में निधि से शादी करना नहीं चाहता था. अमित ने अपनी परेशानी अपने दोस्त सोनू कुमार सोरेन को बतायी. इसके बाद दोनों ने मिल कर निधि को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement