19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊंघ रही थी, तभी सिर में मार दी गोली

रांची : अमित के अनुसार निधि की धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना तैयार की थी. निधि अक्सर बोधगया घुमा देने की जिद करती थी, लेकिन वह टाल देता था. एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक अमित ने निधि के इसी जिद को हथियार बनाया. 16 मार्च […]

रांची : अमित के अनुसार निधि की धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना तैयार की थी. निधि अक्सर बोधगया घुमा देने की जिद करती थी, लेकिन वह टाल देता था. एसएसपी प्रभात कुमार के मुताबिक अमित ने निधि के इसी जिद को हथियार बनाया.
16 मार्च को बोधगया जाने का प्लान तैयार किया. बोधगया जाने से पहले उसने एक पिस्तौल खरीदी. उसके बाद उसने सोनू को हत्या के लिए राजी किया. 16 मार्च को वह निधि को लेकर बोधगया के लिए निकला.
कार अमित चला रहा था, जबकि सोनू आगे की सीट पर, जबकि निधि पीछे की सीट पर बैठी थी. डोभी पार करने के बाद अमित ने बोधगया के बजाय पटना की ओर गाड़ी मोड़ दी. रात होने की वजह से निधि को इस बात का पता नहीं चला. 17 की अहले सुबह करीब 3.30 बजे सोनू ने कार के पिछली सीट पर बैठी ऊंघ रही निधि के सिर में गोली मार दी.
हत्या के बाद दोनों कार से ही जहानाबाद होते हुए पटना जीरो माइल पहुंचे. पटना जीरो माइल से कार को बख्तियारपुर रोड की ओर मोड़ा. उसके बाद फतुहा के पास निधि के शव को सड़क के किनारेफेंक दिया.
सड़क किनारे फेंक दिया था शव
17 मार्च की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पंचनामा और फोटोग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. फतुहा पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला.
फतुहा पुलिस ने निधि के शव बरामदगी के मामले में कांड संख्या-120/2015 दर्ज किया है. जिसमें अज्ञात युवती की हत्या का आरोप अज्ञात अपराधियों पर है. फतुहा पुलिस द्वारा दी गयी तसवीर को देख कर ही निधि के परिजनों ने शव की शिनाख्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें