Advertisement
सरकारी अस्पताल में मिलेंगी नि:शुल्क दवाएं
कुल 84 दवाओं के लिए टेंडर आज खुलेगा रांची : केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी थी. इसके तहत किसी भी सरकारी अस्पताल के आउटडोर या इनडोर पेशेंट (रोगी) को जरूरी दवाएं मुफ्त देनी है. इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 84 दवाओं की खरीद का टेंडर निकाला […]
कुल 84 दवाओं के लिए टेंडर आज खुलेगा
रांची : केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने नयी योजना बनायी थी. इसके तहत किसी भी सरकारी अस्पताल के आउटडोर या इनडोर पेशेंट (रोगी) को जरूरी दवाएं मुफ्त देनी है. इस योजना के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कुल 84 दवाओं की खरीद का टेंडर निकाला था, जिसे 15 मई को खोला जाना है.
चालू वित्तीय वर्ष में दवाओं की खरीद कर इन्हें अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना के तहत करीब 348 किस्म की दवाएं रोगियों को उपलब्ध करायी जानी हैं, जो जरूरी दवाओं की सूची (इसेंशियल ड्रग्स लिस्ट) में शामिल हैं. पर एनआरएचएम सूत्रों के अनुसार इनमें से करीब डेढ़ सौ दवाएं ऐसी हैं, जिनकी खपत अधिक होती है.
कुल बजट का करीब 70 फीसदी खर्च इन्हीं की खरीद पर होगा. इसलिए अभी 84 दवाओं के बाद करीब 50 और दवाओं के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इनमें एंटी बायोटिक, शूगर, दिल की बीमारी व ब्लड प्रेशर, थायराइड व अन्य रोगों की दवाएं शामिल हैं.
गौरतलब है कि वर्तमान में रोगियों को कुछ ही दवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं, पर यह सबको अनिवार्य रूप से नहीं दी जाती. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने राज्यों को यह कार्यक्रम शुरू करने की सलाह दी थी. पहले खरीदी जा रही दवाओं के अतिरिक्त खरीदी जाने वाली दवाओं का खर्च केंद्र सरकार राज्यों को लौटा देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement