23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल आपूर्ति के समय काटी जा सकती है बिजली

निगम के वार्ड पार्षदों से भी मांगी गयी है राय किस मोहल्ले में किस समय जलापूर्ति होती है उसकी सूची उपलब्ध करायी जायेगी रांची : शहर के पानी चोरों पर लगाम लगाने के लिए अब रांची नगर निगम नया कदम उठाने जा रहा है. निगम की योजना यह है कि अब जलापूर्ति के समय में […]

निगम के वार्ड पार्षदों से भी मांगी गयी है राय
किस मोहल्ले में किस समय जलापूर्ति होती है उसकी सूची उपलब्ध करायी जायेगी
रांची : शहर के पानी चोरों पर लगाम लगाने के लिए अब रांची नगर निगम नया कदम उठाने जा रहा है. निगम की योजना यह है कि अब जलापूर्ति के समय में मोहल्ले में बिजली काटी जाये. बिजली कटवाने के पीछे निगम का यह तर्क है कि इससे कम से कम जलापूर्ति के समय जो लोग मोटर लगा कर पानी खींच लेते हैं, उस पर लगाम लगेगी.वाटर कनेक्शन लेने वाले सभी के घरों तक पानी पहुंचेगा.
निगम अधिकारियों ने इस संबंध में निगम के वार्ड पार्षदों से भी राय मांगी है. वार्ड पार्षदों से यह आग्रह किया गया है कि किस मोहल्ले में किस समय जलापूर्ति होती है, उसकी सूची उपलब्ध करायी जाये, ताकि उसी समय मोहल्ले की बिजली काटी जा सके.
आधे से अधिक घरों में नहीं पहुंच रहा है पानी
गरमी आने के साथ ही पीने के पानी की किल्लत शहर में बढ़ गयी है, जिस कारण लोगों ने पाइपलाइन में मोटर जोड़ दिया है. पाइपलाइन में मोटर के लगा दिये जाने से जलापूर्ति किया जाने वाला पानी केवल उन्हीं घरों में ही पहुंच रहा है. बाकी के जिन घरों में मोटर नहीं लगा हुआ है, वहां पानी पहुंच ही नहीं रहा है.
जलापूर्ति की हकीकत
वर्तमान में रांची नगर निगम में जहां दो लाख से अधिक मकान बने हुए हैं, वहीं मात्र 33 हजार भवन ही ऐसे हैं, जिन्होंने नगर निगम से वैध वाटर कनेक्शन लिया है. इतने कम संख्या में वाटर कनेक्शन लिये जाने से यह दावा पुख्ता होता है कि कम से कम 50 हजार से अधिक घर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लेकर पानी का उपभोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें