Advertisement
बेतला में सड़क जाम पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रांची/बेतला : आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी सीआरपीएफ 112 बटालियन के दो जवानों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बेतला-दुबियाखांड़ मार्ग एसएच-9 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. दंडाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय के आश्वासन के बाद भी जाम नहीं […]
बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
रांची/बेतला : आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी सीआरपीएफ 112 बटालियन के दो जवानों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बेतला-दुबियाखांड़ मार्ग एसएच-9 को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. दंडाधिकारी सह सीओ राकेश सहाय के आश्वासन के बाद भी जाम नहीं हटाने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
जामस्थल पर खड़े वाहनों को जामकर्ताओं के विरोध के बावजूद वहां से रवाना किया गया. वहीं जाम का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के कन्हाई सिंह व बिरजू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बाद में उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया. बाद में जामकर्ताओं ने सभा की, जिसमें पुलिस की कार्रवाई को दमनात्मक बताया. भाकपा माले के कन्हाई सिंह व बिरजु राम ने कहा कि आज बहू-बेटियों की इज्जत महफूज नहीं रह गयी है. रक्षक ही भक्षक बन गया है.
श्री सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर भाकपा माले पीड़िता के परिजनों के साथ एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेगी. यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. पांच दिनों के अंदर बरवाडीह बाजार को बंद कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement