24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह पहुंचे टाटी

अभियंता प्रमुख सहित 10 लोग उनके साथ थे रांची : जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह ने टाटीसिलवे के टाटी गांव में लगा लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम एक माह में ठीक करने को कहा है. प्रभात खबर में गुरुवार को छपी खबर ‘गायब हो रही टाटी की हरियाली’ के बाद सचिव, अभियंता प्रमुख-दो आरएस तिग्गा व प्रबंध […]

अभियंता प्रमुख सहित 10 लोग उनके साथ थे
रांची : जल संसाधन सचिव सुखदेव सिंह ने टाटीसिलवे के टाटी गांव में लगा लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम एक माह में ठीक करने को कहा है. प्रभात खबर में गुरुवार को छपी खबर ‘गायब हो रही टाटी की हरियाली’ के बाद सचिव, अभियंता प्रमुख-दो आरएस तिग्गा व प्रबंध निदेशक झालको किशोर रजक अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ दिन के एक बजे टाटी पहुंचे.
सचिव व अन्य अधिकारियों ने आधे घंटे तक गांव में रह कर लिफ्ट इरिगेशन का पूरा सिस्टम देखा. सचिव ने अधिकारियों से पूछा कि जब पहले इसे ठीक करने का इस्टीमेट बनाया गया था, तो सिस्टम दुरुस्त क्यों नहीं हुआ. उन्होंने पूछा कि कितने का इस्टीमेट था. बताया गया वर्ष 2012 में करीब 15 लाख रुपये का इस्टीमेट था. अब कितने का होगा.
बताया गया लगभग 25-27 लाख. सुखदेव सिंह ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर काम करने की प्रक्रिया शुरू करें. अधिकारियों ने कहा कि 10 लाख से अधिक का काम है. ई-टेंडर में कम से कम 21 दिन लगेंगे. सचिव ने कहा कि ठीक है, माह भर के अंदर सिस्टम दुरुस्त करें.
इस दौरान टाटी के ग्रामीण भी विभागीय टीम के साथ थे. सचिव ने गांव वालों की तारीफ की व कहा कि जब इन्होंने सिस्टम चालू रखा है, तो इसे जरूर दुरुस्त रखना चाहिए. इधर, गांव के मनोज महतो, मनेश्वर, बंधन व अन्य ग्रामीणों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों सहित जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी का आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें