समस्याओं का समाधान करनेवाले रेलकर्मी होंगे पुरस्कृतनयी दिल्ली. रेलवे के पुनरुद्धार के लिए गठित कायाकल्प परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने सार्वजनिक परिवहन उपक्रम की समस्याओं को दूर करने के लिए नवोन्मेषी विचार लेकर आनेवाले कर्मचारियों के लिये प्रोत्साहन आधारित प्रणाली अपनाये जाने का सुझाव दिया है. बैठक में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे यूनियन के नेता शामिल हुए. बैठक में टाटा संस समूह के मानद अध्यक्ष ने यह भी साफ किया कि रेलवे की बेहतरी के लिये सभी संबद्ध पक्षों का रुख एक समान होना चाहिए. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार टाटा ने कहा, परिषद हर संबंधित व्यक्ति के साथ मिलकर काम करेगी और रेलवे की भलाई के लिए सभी संबद्ध पक्षों के बीच समान रुख होना चाहिए. साथ ही किसी के बीच टकराव नहीं होना चाहिए, क्योंकि रेलवे को अच्छा बनाना साझा मकसद है. टाटा ने परिचालन और रख-रखाव के लिए वैश्विक मानकों के बारे में भी चर्चा की. बैठक में शामिल परिषद के एक सदस्य ने कहा, टाटा ने एक ऐसी व्यवस्था बनाने का पक्ष लिया जिसमें समस्या का समाधान लेकर आनेवाले को उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाये. परिषद की आम सहमति रही कि रेलवे को अपने कर्मचारियों को नवोन्मेषी विचार के लिये प्रोत्साहित करना चाहिए.
BREAKING NEWS
रतन टाटा ने की कायाकल्प परिषद की बैठक
समस्याओं का समाधान करनेवाले रेलकर्मी होंगे पुरस्कृतनयी दिल्ली. रेलवे के पुनरुद्धार के लिए गठित कायाकल्प परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने सार्वजनिक परिवहन उपक्रम की समस्याओं को दूर करने के लिए नवोन्मेषी विचार लेकर आनेवाले कर्मचारियों के लिये प्रोत्साहन आधारित प्रणाली अपनाये जाने का सुझाव दिया है. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement