रांची. मुद्रास्फीति कम होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है. महंगाई ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है. एक माह के भीतर कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दाल की कीमतों में तो 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी है. चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल सभी की कीमत में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. इसके अलावा मसाले में जीरा व सरसों तेल की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है.क्या है कारणपिछले एक माह से देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयी असमय बारिश व ओले ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. आनेवाली फसल के प्रभावित होने की आशंका के कारण दालों की कीमतों में यह वृद्धि हुई है. इसके साथ ही सरसों की कीमत में भी काफी तेजी आ गयी है. इससे सरसों तेल के साथ ही अन्य तेल भी महंगे होने लगे हैं. दाल की पैदावार पहले ही कम हो रही थी. दाल मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि से आती हैं. लेकिन इन राज्यों में बेमौसम बरसात ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसका असर है कि रांची में औसतन रोजाना लगभग 40 मीट्रिक टन दालें आती थीं, लेकिन अभी घट कर 35 मीट्रिक टन आ रही हैं. जानकारों के अनुसार आनेवाले समय में इसकी आपूर्ति और कम होगी.सामग्रीमईअप्रैलअरहर दाल 11080उड़द दाल140100उड़द काला गोटा11070मसूर दाल9575चना दाल7050हाथी98 लीटर90जीरा250210
दालें हुईं महंगी, रसोई का बजट गड़बड़ाया
रांची. मुद्रास्फीति कम होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है. महंगाई ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है. एक माह के भीतर कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दाल की कीमतों में तो 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गयी है. चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल सभी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement