11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता 20 लाख, आधार नंबर का कलेक्शन मात्र 8.4 लाख

आधार नंबर जुटाने के लिए जिला निर्वाचन को करनी पड़ रही है मशक्कतबूथों पर नहीं आ रहे मतदातावरीय संवाददाता रांचीमतदाताओं का आधार नंबर जुटाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वोटर बूथ तक आएं इसके लिए जिला निर्वाचन हर तरह से प्रयास कर रहा है लेकिन, इसके बावजूद मतदाता […]

आधार नंबर जुटाने के लिए जिला निर्वाचन को करनी पड़ रही है मशक्कतबूथों पर नहीं आ रहे मतदातावरीय संवाददाता रांचीमतदाताओं का आधार नंबर जुटाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वोटर बूथ तक आएं इसके लिए जिला निर्वाचन हर तरह से प्रयास कर रहा है लेकिन, इसके बावजूद मतदाता बूथ तक नहीं आ रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो रांची जिले में 20 लाख 38 हजार 223 मतदाता हैं. अभियान चला कर मात्र आठ लाख 43 हजार 261 मतदाताओं का ही आधार नंबर जिला निर्वाचन को उपलब्ध हो पाया है. यानी, 40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना आधार कार्ड बीएलओ को उपलब्ध कराया है. 10 मई को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें रांची शहरी क्षेत्र में 9184 मतदाताओं का आधार नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध हो पाया है. विधानसभावार आंकड़ों में 63 रांची से 53 हजार 823 मतदाताओं का ही आधार कलेक्शन हो पाया है. वहीं सबसे अधिक 66 मांडर से 1.50 मतदाताओं ने अपना आधार कार्ड जमा किया है. विशेष शिविर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ही लगाया जा रहा है.विधानसभावार आंकड़े इस प्रकार है:विधानसभा का नामआधार कलेक्शन की संख्या58 तमाड़12622261 सिल्ली11944562 खिजरी14269663 रांची5382364 हटिया11451665 कांके13464066 मांडर151919वर्जन….रांची शहरी क्षेत्र में मतदाताओं में रुझान नहीं दिख रहा है. जो चिंता का विषय है. कई बार विशेष शिविर लगाया गया लेकिन, मतदाता बूथ तक नहीं जा रहे हैं. गीता चौबे, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें