टूरिज्म पॉलिसी पर बैठक गेस्ट हाउस की बुकिंग पर्यटन विभाग के आरक्षण पोर्टल से करने का निर्देश वरीय संवाददातारांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पर्यटन विभाग में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के गठन का आदेश दिया है. यह पर्यटन के क्षेत्र के विकास कार्य को देखेगा. पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार के कार्यों का भी अनुश्रवण करेगा. मुख्य सचिव ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड टूरिज्म पॉलिसी की तैयारी की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड पर्यटन नीति का मुख्य उद्देश्य झारखंड के पर्यटन स्थलों को देश एवं विदेश के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाना है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ बुनियादी ढांचे का भी त्वरित विकास सुनिश्चित करें. राज्य के संसाधन बढ़ाने के अलावे राज्य की समृद्घ सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को भी विकसित करें. मुख्य सचिव ने कहा कि परिसदन एवं विभिन्न विभागों के अन्य अतिथिशालों के कमरों का आरक्षण पर्यटन विभाग के आरक्षण पोर्टल से होना चाहिए. इस पोर्टल को सहज एवं प्रभावी बनाया जाना चाहिए. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय ने गांवों में ग्रामीण पर्यटन समिति के गठन का सुझाव दिया. यह ग्रामीण पर्यटन के विकास हेतु आपसी सहयोग से कार्य करेगी. पर्यटन विभाग के सचिव श्री अविनाश कुमार ने कहा कि राज्य के वन और जल संसाधन इकाई को पर्यटन के क्षेत्र में शामिल किया जा सकता है. बैठक में योजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह, वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, परिवहन विभाग के सचिव रतन कुमार भी उपस्थित थे.
पर्यटन विभाग में होगा प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम का गठन
टूरिज्म पॉलिसी पर बैठक गेस्ट हाउस की बुकिंग पर्यटन विभाग के आरक्षण पोर्टल से करने का निर्देश वरीय संवाददातारांची. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने पर्यटन विभाग में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के गठन का आदेश दिया है. यह पर्यटन के क्षेत्र के विकास कार्य को देखेगा. पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार के कार्यों का भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement