करीब 14 हजार सिपाहियों की होनी है नियुक्तिवरीय संवाददाता, रांचीराज्य पुलिस के लिए होनेवाली 14 हजार नियुक्तियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार से अनुमति मांगी है. इस सिलसिले में मुख्यालय की तरफ से एक पत्र गृह विभाग को भेजा गया है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद हर प्रमंडल के लिए बोर्ड का गठन किया जायेगा. इस बार सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव लाया गया है. पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद शारीरिक जांच. लिखित परीक्षा का आयोजन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) द्वारा किया जायेगा. इसलिए नियुक्ति के लिए बने बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा एसएससी को इसके लिए आग्रह पत्र भेजा जायेगा. एसएससी द्वारा लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट बना कर पुलिस विभाग को दी जायेगी. जिसके आधार पर अलग-अलग बोर्ड के अध्यक्ष सफल उम्मीदवारों की शारीरिक जांच परीक्षा लेंगे.लिखित परीक्षा को लेकर अफसरों को संदेहएसएससी द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित करने को लेकर पुलिस विभाग के सीनियर अफसरों को संदेह है. अफसरों के मुताबिक राज्य भर में कम से कम छह लाख से अधिक आवेदन जमा होंगे. सरकार कह चुकी है कि लिखित परीक्षा प्रखंड स्तर पर होगी. इस स्थिति में छह लाख उम्मीदवारों का कदाचारमुक्त लिखित परीक्षा आयोजित करना बड़ी चुनौती होगी. राज्य में एसएससी की स्थिति ऐसी नहीं है. लिखित परीक्षा में आये मार्क्स के आधार पर ही शारीरिक जांच परीक्षा होगी.
BREAKING NEWS
सिपाही नियुक्ति : मुख्यालय ने सरकार से अनुमति मांगी
करीब 14 हजार सिपाहियों की होनी है नियुक्तिवरीय संवाददाता, रांचीराज्य पुलिस के लिए होनेवाली 14 हजार नियुक्तियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने सरकार से अनुमति मांगी है. इस सिलसिले में मुख्यालय की तरफ से एक पत्र गृह विभाग को भेजा गया है. सरकार से अनुमति मिलने के बाद हर प्रमंडल के लिए बोर्ड का गठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement