इस संबंध में नगर प्रशासन विभाग प्रस्ताव बना रहा है. प्रस्ताव बनने के बाद एचइसी प्रबंधन से स्वीकृति ली जायेगी. इसके बाद ही एग्रीमेंट करने के लिए समय निर्धारित किया जायेगा. वर्तमान में एचइसी प्रबंधन ने सीओटी का प्रभार हेमंत गुप्ता को दिया है.
Advertisement
एचइसी. नगर प्रशासन विभाग बना रहा है प्रस्ताव, जल्द शुरू की जायेगी लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया
रांची: एचइसी प्रबंधन द्वारा लीज पर दिये गये क्वार्टरों का एग्रीमेंट जल्द शुरू होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन हजार एलटीएल क्र्वाटरों के लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस बार एग्रीमेंट में पूर्व की तरह ग्राउंड फ्लोर के क्र्वाटरों के साथ सटी जमीन का भी जिक्र किया जायेगा. इस संबंध में […]
रांची: एचइसी प्रबंधन द्वारा लीज पर दिये गये क्वार्टरों का एग्रीमेंट जल्द शुरू होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन हजार एलटीएल क्र्वाटरों के लीज एग्रीमेंट की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इस बार एग्रीमेंट में पूर्व की तरह ग्राउंड फ्लोर के क्र्वाटरों के साथ सटी जमीन का भी जिक्र किया जायेगा.
विरोध के कारण टल गया था लीज एग्रीमेंट
यूनियन के विरोध के कारण पूर्व में लीज एग्रीमेंट प्रबंधन ने टाल दिया था. हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि एचइसी प्रबंधन ने ग्राउंड फ्लोर के सीडी टाइप क्वार्टर के साथ 1500 वर्ग फीट जमीन के लिए 4.9 लाख, बी टाईप क्वार्टर के साथ 1000 वर्ग फीट जमीन के लिए 3.5 लाख, डीटी टाइप क्वार्टर के साथ 600 वर्ग फीट जमीन के लिए 1.2 लाख व एसटी टाइप क्वार्टर के साथ 400 वर्ग फीट जमीन के लिए 71 हजार रुपये लिये हैं. पिछले वर्ष प्रबंधन ने क्वार्टरों का लीज एग्रीमेंट बिना जमीन का करने का निर्णय लिया था और सकुर्लर जारी कर लोगों को क्वार्टरों का एग्रीमेंट करने को कहा था. लेकिन यूनियन के विरोध के बाद लीज एग्रीमेंट को स्थगित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन केवल क्वार्टर का लीज एग्रीमेंट करेगा, तो यूनियन एक बार फिर विरोध करेगा.
इटाइप के तहत लीज एग्रीमेंट करे प्रबंधन : यूनियन
हटिया कामगार यूनियन के लालदेव सिंह ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों व अधिकारियों के साथ भेदभाव कर रहा है. जहां अधिकारियों से वर्ष 2006 में क्वार्टर लीज पर लेने के लिए आवेदन मांगे गये थे, वहीं 2012 में लीज एग्रीमेंट हुआ था. शर्त यह थी कि आवास के साथ पांच हजार वर्ग फुट की जमीन दी जायेगी. इसके लिए प्रबंधन ने ग्राउंड फ्लोर के इ टाइप क्वार्टर लेनेवालों से 8.5 लाख रुपये लिये थे. लीज एग्रीमेंट के समय प्रबंधन ने पांच हजार की जगह 11, 200 वर्ग फीट जमीन के साथ लीज एग्रीमेंट किया. श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों द्वारा लिये गये आवासों का एग्रीमेंट हो गया, जबकि कर्मियों के आवासों का लीज एग्रीमेंट अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने प्रबंधन से इ टाइप के तहत अन्य क्वार्टरों का भी लीज एग्रीमेंट करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement