द्रोपदी मुर्मू झारखंड की नयी राज्यपालएजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लंबे समय से रिक्त पड़े राज्यपाल के पदों पर नियुक्ति शुरू कर दी है. मंगलवार को देर शाम सरकार ने चार नये राज्यपालों की नियिुक्त की और दो का तबादला कर दिया है. स्थानांतरित हुए दोनों राज्यपाल अपने बचे हुए कार्यकाल तक के लिए नये राज्यों में भेजे गये हैं. राज्यपालों की नियुक्ति में भी सरकार ने सधे कदमों से आगे बढ़ने का संकेत दिया है. लिहाजा सात-आठ महीने पहले चार राज्यों में अपना राज्यपाल नियुक्त करने के बाद दूसरे चरण में फिर से चार राज्यपाल बनाये गये हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ अन्य राज्यों में थोड़ा रु क कर फैसला लिया जायेगा. अहम राज्यों में बिहार और पंजाब भी शामिल है.अहमद भेजे गये मणिपुर राष्ट्रपति भवन से जारी जानकारी के अनुसार झारखंड के वर्तमान राज्यपाल सैयद अहमद को मणिपुर भेज कर उनकी जगह दौपदी मुर्मू को झारखंड की जिम्मेदारी दी गयी है. यह फैसला इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि वहां भाजपा ने पहली बार गैर आदिवासी के हाथ मे सरकार की कमान दी है. अब ओडि़शा में मंत्री रहीं मुर्मू को झारखंड राज्यपाल बना कर भाजपा ने इसकी भरपाई कर दी है. निर्भय शर्मा गये मिजोरमउधर, जबकि अरु णाचल प्रदेश में निर्भय शर्मा की जगह असम के पूर्व मुख्य सचिव जेपी राजखोआ को भेजा गया है. वह भाजपा के संपर्क में रहे हैं. निर्भय शर्मा को मिजोरम की जिम्मेदारी दी गयी है. चारों नये राज्यपाल त्रिपुरा: पश्चिम बंगाल में कभी भाजपा की कमान संभाल चुके तथागत राय को त्रिपुरा भेजा गया है.मेघालय: लंबे समय से भाजपा के नेता रहे वी.षणमुगनाथन को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है.
BREAKING NEWS
चार नये राज्यपालों की नियुक्ति, दो का तबादला
द्रोपदी मुर्मू झारखंड की नयी राज्यपालएजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लंबे समय से रिक्त पड़े राज्यपाल के पदों पर नियुक्ति शुरू कर दी है. मंगलवार को देर शाम सरकार ने चार नये राज्यपालों की नियिुक्त की और दो का तबादला कर दिया है. स्थानांतरित हुए दोनों राज्यपाल अपने बचे हुए कार्यकाल तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement