नयी दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली अब पूरे तरीके से महफूज हो गयी है. क्योंकि अब उसकी सुरक्षा के लिए एक ऐसा कवच बना दिया गया है, जिसे भेदना बहुत मुश्किल है. दरअसल, देश के प्रमुख शहरों को आसमानी खतरों से सुरक्षित करने की पहल शुरू हो गयी है. इस तरह दिल्ली को पहला सुरक्षा कवच मुहैया कराते हुए यहां लंबी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा सकने वाले सॉर्डफिश रडार सिस्टम तैनात कर दिया गया है. अगले साल तक इस सुरक्षा कवच को और मजबूत करने के साथ ही इसे दूसरे शहरों में भी पहुंचा दिया जायेगा. सॉर्डफिश को इजरायल की मदद से तैयार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चीन व पाकिस्तान की मिसाइलों की जद में होने के बावजूद दिल्ली के पास स्थायी मिसाइल सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना लंबे समय से चिंता का विषय था. खास तौर पर तब जब दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न है. लंबी दूरी से ही मिसाइल का पता लगा लेनेवाले सॉर्डफिश रडार की मदद से अब यह चिंता काफी हद तक दूर हो सकेगी. ऐसी व्यवस्था दुनिया के चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है. यह व्यवस्था जल्द ही देश के अन्य महानगरों में शुरू कर ली जायेगी.
सॉर्डफिश रडार सिस्टम हुआ तैनात, सुरक्षा घेरे में दिल्ली का आसमान
नयी दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली अब पूरे तरीके से महफूज हो गयी है. क्योंकि अब उसकी सुरक्षा के लिए एक ऐसा कवच बना दिया गया है, जिसे भेदना बहुत मुश्किल है. दरअसल, देश के प्रमुख शहरों को आसमानी खतरों से सुरक्षित करने की पहल शुरू हो गयी है. इस तरह दिल्ली को पहला सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement