21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति ने 35 नर्सों को दिए फ्लोरेंस नाइटैंगल अवार्ड

नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर के मुकाबले भारत में नर्सों के कम अनुपात पर चिंता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि नर्सिंग से जुड़े लोगों की शिक्षा और प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. देशभर की 35 नर्सों को नेशनल फ्लोरेंस नाइटैंंगेल अवार्ड प्रदान करने के मौके पर मुखर्जी […]

नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर के मुकाबले भारत में नर्सों के कम अनुपात पर चिंता प्रकट करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि नर्सिंग से जुड़े लोगों की शिक्षा और प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. देशभर की 35 नर्सों को नेशनल फ्लोरेंस नाइटैंंगेल अवार्ड प्रदान करने के मौके पर मुखर्जी ने कहा, हमारे देश के कार्यबल के प्रमुख घटक के रूप में नर्सें एक ‘अनमोल पूंजी’ हैं. उन्होंने कहा, ‘विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हुए उन्होंने हमारे देश का मान बढ़ाया है और अपनी सेवाओं से उल्लेखनीय योगदान दिया है. अपने अनुशासित व्यवहार और उच्च कार्यकुशलता के बूते उन्होंने विश्व के सभी भागों में बेहतरीन सद्भावना अर्जित की है. अगर उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाये और सही तरह से तैनात किया जाये, तो वह गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का विकास, चिकित्सा सेवा प्रणालियों को मजबूत और बहुविभागीय टीमों में कारगर ढंग से काम कर सकती हैं.’ नर्सिंग कर्मियों की शिक्षा और प्रशिक्षण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत में नर्सिंग सेवाओं मंे सुधार से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए 2,150 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें