चुनावी मुद्दाविश्रामपुर(पलामू). बेहतर सुविधा के नाम पर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में शामिल किये गये लोग निराश हैं. क्योंकि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिला. अब विश्रामपुर नगर पंचायत नगर पर्षद में प्रमोट किया गया है. ऐसे में इलाका जिन सुविधाओं से वंचित है, वह उपलब्ध हो पायेगा या नहीं. इस चुनाव में यह एक बडा मुद्दा है. क्योंकि अब विश्रामपुर नगर पर्षद 20 वार्ड वाला हो गया है. बात अगर विश्रामपुर नगर पंचायत की हो, तो पांच वर्ष के कार्यकाल में एक मैदान भी नहीं बना, स्टेडियम की बात तो दूर. विश्रामपुर नगर पर्षद क्षेत्र में रहने वाले लोग खेलने कहां जाये, यह एक बडा सवाल है. साथ ही पार्क भी नहीं है, जहां बैठ कर कुछ वक्त गुजारा जा सके. लोगों का कहना है कि सिर्फ शहरी क्षेत्र का दर्जा मिल जाना ही काफी नहीं है, सुविधा भी मिलनी चाहिए. इस दृष्टिकोण से यदि देखा जाये, तो विश्रामपुर का इलाका काफी पीछे है. यद्यपि विकास के लिए राशि भी आयी, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो सका. आज भी कमोबेश वही स्थिति जो पांच वर्ष पूर्व थी. क्या इस बार स्थिति में बदलाव आयेगा. क्या वह सुविधा मिलेगी, नागरिक जिसके हकदार हैं. यदि स्थिति वही रहेगी, तो नगर पंचायत या नगर पर्षद क्या फर्क पड़ता है.
BREAKING NEWS
न खेल मैदान, न कोई पार्क
चुनावी मुद्दाविश्रामपुर(पलामू). बेहतर सुविधा के नाम पर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत में शामिल किये गये लोग निराश हैं. क्योंकि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं मिला. अब विश्रामपुर नगर पंचायत नगर पर्षद में प्रमोट किया गया है. ऐसे में इलाका जिन सुविधाओं से वंचित है, वह उपलब्ध हो पायेगा या नहीं. इस चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement