22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में एक घंटे पर्यावरण को दें:कुलपति

फोटो….राज वर्मा….देंगेलॉ यूनिसर्विटी के बच्चों ने किया पौधरोपणलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ विवि रांची के छात्रों के द्वारा संचालित संस्था ह्यूमन राइट्स एडवोकेसी सेल ‘हृदय’ की ओर से लॉ विवि में वृक्षारोपण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की गयी. मौके पर रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय, झारखंड उच्च न्यायलय के महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, […]

फोटो….राज वर्मा….देंगेलॉ यूनिसर्विटी के बच्चों ने किया पौधरोपणलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ विवि रांची के छात्रों के द्वारा संचालित संस्था ह्यूमन राइट्स एडवोकेसी सेल ‘हृदय’ की ओर से लॉ विवि में वृक्षारोपण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की गयी. मौके पर रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय, झारखंड उच्च न्यायलय के महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, कानून और न्याय मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सचिव डॉ केएन चतुर्वेदी, इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ एमके चतुर्वेदी और लॉ विवि के कुलपति प्रो डॉ बीसी निर्मल ने पौधा लगा कर प्लांटेशन ड्राइव फेज- वन की शुरु आत की. इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मुझे खुशी है कि लॉ विवि के छात्रों के द्वारा ऐसा पहल किया जा रहा है. यह बहुत ही सराहनीय हैं. इससे साबित होता है की हमारी युवा पीढ़ी पर्यावरण के प्रति सजग हैं. वहीं महाधिवक्ता आरएस मजूमदार ने कहा कि पर्यावरण को बचाना बहुत ही आवश्यक है. लॉ विवि के कुलपति प्रो डॉ बीसी निर्मल ने कहा की हमलोग दिन रात अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए भाग दौड़ करते हैं. हमें दिन में एक घंटा पर्यावरण संरक्षण के लिए देना होगा तभी हम सुरक्षित रह पायेंगे. इस वृक्षारोपण अभियान के लिए डॉ निर्मल ने संस्था के प्रमुख अंजनी नंदन सिंह, शौर्य कृष्णा, वैभव प्रकाश, अमृत श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्यों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें